Desi Jugaad: मकई का छिलका महिलाओं की कमाई का बना जरिया, Video में देखें कैसे असली फूलों से ज्यादा खूबसूरत कचरे के फूल लग रहे

मकई का छिलका भी कमाई करा सकता है। चलिए एक ऐसा वीडियो दिखाते हैं जिसमें महिलाएं मकई के छिलके यानी कि कचरे से खूबसूरत फूल बना रही है-

मकई का छिलका कमाई का जरिया

मक्का की खेती में किसानों को फायदा है। मक्का की डिमांड समय के साथ बढ़ रही है। अब सिर्फ वह खाद्य उद्योग या चारा में इस्तेमाल नहीं आएगा, बल्कि इथेनॉल बनाने के लिए भी इसकी डिमांड है, और आज तो मकई के छिलके से भी कमाई का एक अच्छा जरिया देखने को मिल गया है।

दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे 2,44,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। इस वीडियो में ग्रामीण महिला है, मकई के छिलके, जिसे मकई की भूसी भी कहते हैं उसे अच्छी खासी कमाई का जरिया बना रही है तो चलिए आपको दिखाते हैं कैसे।

कचरे से बना खूबसूरत गुलदस्ता

मकई का छिलका जिसे कचरा समझ कर कई किसान फेंक देते हैं। आपको बता दे कि कुछ ग्रामीण महिलाएं मकई के छिलके से गुलदस्ता बना रही है। नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं महिलाएं मकई के छिलके को बड़े ही सावधानी से चुनती हैं और उन्हें पानी की मदद से एक आकर दे रही है, और फिर उससे बड़े-बड़े फूल बना दे रही हैं जो की गुलाब के फूल से ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।

इन फूलों को उन्होंने रंग भी दिया है। यहां पर बुजुर्ग महिला से लेकर लड़कियां भी मकई के छिलकों से गुलदस्ता बना रही हैं।

यह भी पढ़े- Cocoa Farming: किसान चॉकलेट की खेती से प्रति एकड़ 12 लाख रुपए कमा सकते हैं, जाने कितने दिन में होती है फसल तैयार

मकई के छिलके का इस्तेमाल

मकई के छिलके से किसान कई तरह से कमाई कर सकते हैं। जैसे की मकई की भूसी की गुड़िया भी बनाई जाती है। जिसमें रेशेदार बनावट और प्राकृतिक रूप देखने को मिलता है। विदेश में यह कला बेहद प्रसिद्ध है। इसके अलावा टोकरी, चटाई, गलीचा। सजावटी सामान भी बनाया जाता है। इसके अलावा मकई के छिलके से कई ऐसी चीज बनाई जाती है जो कि खाना पकाते समय कम आती है। खाद्य पदार्थों को लपेटने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अलावा किसान भाई मल्चिंग के तौर पर मकई के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मिट्टी के ऊपर बिछा देंगे तो खरपतवार नहीं उगेगी। पशुओं का बिस्तर बना सकते हैं, जैव ईंधन के रूप में भी मकई के छिलकों का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े- Desi Jugaad: पशुपालको के लिए 1 नंबर जुगाड़, पशुओं को चारा देने के लिए सस्ता-टिकाऊ-मजबूत सिस्टम तैयार, यहां Video में देखें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment