Desi Jugaad: बिना मोटर और बिना मशीन के गहरे कुएं से किसान भाई ने निकाला ढेर सारा पानी, देखें 100% काम आने वाला जुगाड़

On: Sunday, July 21, 2024 11:49 AM
Desi Jugaad

Desi Jugaad: बिना मोटर और बिना मशीन के गहरे कुएं से किसान भाई ने निकाला ढेर सारा पानी, देखें 100% काम आने वाला जुगाड़।

Desi Jugaad

सोशल मीडिया की इस दुनिया में कई ऐसी अनोखी वीडियो वायरल होते हैं जिसमें लोग तरह-तरह के दमदार जुगाड़ लगाकर लोगों की तारीफों को बटोर लेते हैं और मशहूर हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने बहुत ही ज्यादा कमाल का जुगाड़ लगाया है। इसे देखकर आप ही इस जुगाड़ पर यकीन नहीं कर पाएंगे। यह जुगाड़ पड़े ही आसानी से शख्स ने लगाया है और इसे लगाने में ना ही किसी प्रकार की मेहनत और ना ही किसी प्रकार का खर्चा हुआ है और आसानी से यह जुगाड़ तैयार हो गया है।

किसान भाई ने लगया जबरदस्त जुगाड़

दोस्तों वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे किसान ने बिना मोटर के कुएं से पानी निकालने का जुगाड़ लगाया है। इस जुगाड़ को उपयोग करने में शख्स ने एक लंबे पानी वाले पाइप का इस्तेमाल किया है। उसे किसान ने पाइप के एक सिरे को पकड़ कर रखा है और दूसरा सिरे को कुएं में डुबाया हुआ है। उसके बाद शख्स ने पाइप का एक सिर हाथ में दबाकर रखा है और पाइप को ऊपर नीचे कर रहा है जिसे आसानी से कुएं से पानी निकाल पा रहा है।

जुगाड़ देख लोगों ने करि वाह-वाह

इस वीडियो को सोशल मीडिया की कई साइट्स पर पोस्ट किया गया है जिसके बाद यह जुगाड़ अन्य किसान भाइयों के बहुत ही ज्यादा काम वाला जुगाड़ है। साथ ही लोग शख्स के इस गहरे से गहरे कुएं से पानी निकालने के जुगाड़ पर काफी ज्यादा अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए चले जा रहा है और शख्स की खूब तारीफें की जा रही है, और लोग इस वीडियो को बार बार देख रहे।

देखें Video

Desi Jugaad

यह भी पढ़ें Jugaad Video: जंगली जानवरों ने खेत में मचा रखा है आतंक, तो ये 1 no. जुगाड़ भगाएगा बंदर, नीलगाय और चिड़ियों को कोसो दूर…

Leave a Comment