हिरण बकरी करेगी बटुआ फुल, सबसे महंगा है इसका मीट, जानिए नाम कीमत और खासियत

हिरण बकरी करेगी बटुआ फुल, सबसे महंगा है इसका मीट, जानिए नाम कीमत और खासियत। जिससे हो सके दोगुनी कमाई।

बकरी पालन

बकरी पाल कर आज कर कई लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। बकरी पालन एक अच्छा व्यवसाय बन गया है। गांव में बकरी पालन से लोगों को लाखों रुपए का मुनाफा हो रहा है। लेकिन बकरी पालन में भी अच्छी कमाई करने के लिए बढ़िया नस्ल की बकरी का पालन जरूरी होता है। जिसका मीट महंगा जाए, जो ज्यादा दूध देती हो इसके अलावा वह कम बीमार पड़ती हो तो आज हम एक ऐसे ही बकरी के बारे में जानने वाले हैं। जिसका मीट सबसे महंगा जाता है, यह बहुत कम बीमार पड़ती है और 1 साल में दो बार बच्चे भी दे देती है। तो चलिए इस बकरी के बारे में पूरी जानकारी लेते है।

बरबरी नस्ल की बकरी

दरअसल, हम बरबरी नस्ल बकरी की बात कर रहे हैं। यह बकरी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर देखने को मिलेगी और वहां यह बकरी ज्यादा फेमस भी है। बकरीद में तो इस बकरी की बहुत ज्यादा डिमांड होती है, क्योकि इसका मीट का स्वाद लोगो को बहुत अच्छा लगता है। वही इसे पालने में भी ज्यादा खर्चा नहीं आता है। इसीलिए ज्यादातर पशुपालक इसकी पालन कर रहे हैं। बता दे की बरबरी नस्ल की बकरियां दोगुना मुनाफा देती हैं। इनका रखरखाव भी बेहद आसान होता है। इन बकरियों को पालन आप एक खूंटे में बांधकर कर सकते हैं। यानी कि आपको इन्हें बाहर घूमाने-चराने नहीं ले जाना पड़ेगा।

हिरण बकरी करेगी बटुआ फुल, सबसे महंगा है इसका मीट, जानिए नाम कीमत और खासियत

यह भी पढ़े- किसानों की लगी लॉटरी, आधे दाम में मिल रहे धान-गेहूं-चना-मटर के बीज, जानिए क्या है बीज सब्सिडी योजना और कैसे मिलेगा लाभ

अगर आपके पास समय कम है तो आप एक खूंटे में बड़े पशुओं की तरह इनको भी रखकर इनका पालन पोषण कर सकते हैं। यह बकरी आपको उत्तर प्रदेश के इटावा, मथुरा, मैनपुरी और आगरा आदि क्षेत्रों में आसानी से मिल जाएगी।

इस बकरी की पहचान की बात करें तो यह सफेद रंग की होती है। जिस पर भूरे और सुनहरे रंग का धब्बा दिखाई देता है। इसके कान आपको खड़े हुए नजर आएंगे और नाक बेहद छोटी रहती है। इन्ही सब चीजों को देखते हुए कुछ लोग इसे हिरण बकरी कहते है। वहीं इसके दूध देने की क्षमता की बात करें तो रोजाना 1 किलो दूध आराम से इससे मिल जाएगा। चलिए जानते हैं इस बकरी की कीमत और इससे होने वाली कमाई।

बरबरी नस्ल की बकरी से होने वाली कमाई

बरबरी नस्ल की बकरी से होने वाली कमाई की बात करें तो इसका मीट ही प्रति किलो ₹900 से लेकर ₹1000 तक में जाता है और इसकी कीमत बकरे की 8 से ₹9000 रहती है और बकरी की कीमत 5 से ₹6000 रहती है। यह बकरी 13 से 14 महीने की होने के बाद ही बच्चा देने लगती है। इसलिए बहुत जल्द इससे बकरियों की संख्या बढ़ा सकते हैं।

इसके वजन की बात करें तो सामान्य वजन 30 से 40 किलो के बीच आपको देखने को मिलेगा। बरबरी नस्ल की बकरियों को सामान्य नस्ल की बकरियों से क्रॉस करते हैं। इस तरह आज हमने बरबरी नस्ल की बकरी के बारे में पूरी जानकारी ली जिससे यह पता चलता है कि यह एक मुनाफे वाली बकरी है।

यह भी पढ़े- बकरी के दर्शन छोटे पर काम बड़े, देती है गाय के जैसे दूध, बकरी पालन के लिए है बेस्ट, होगी दमदार कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद