डेढ़ एकड़ की जमीन से 12 लाख रु की कमाई दे रही लौकी की खेती, किसान से जानें लागत और विधि

डेढ़ एकड़ की जमीन से 12 लाख रु की कमाई दे रही लौकी की खेती, किसान से जानें लागत और विधि।

डेढ़ एकड़ की जमीन से 12 लाख रु की कमाई

लौकी की खेती करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। कई किसान ऐसे हैं जो लौकी की खेती से चार-पांच साल से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और उन्हीं से मिली जानकारी के अनुसार आज हम आपको लौकी की खेती में फायदा कैसे हो इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दे की एक किसान है और वह लौकी की खेती करके डेढ़ एकड़ की जमीन से 12 लाख की कमाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर मौसम अच्छा रहा, सब कुछ सही रहा तो यह कमाई 15 लाख तक जा सकती है।

अगर बहुत रेट कम भी मिलता है लौकी का फिर भी 8 लाख रुपए कहीं नहीं गए हैं। लेकिन उन्हें अच्छे उत्पादन के साथ 12 लाख रुपए की कमाई हुई है। चलिए आपको बता दे कि वह किस विधि से लौकी की खेती करते हैं और लागत के बारे में उन्होंने क्या जानकारी दी है।

इस विधि से लौकी लगाने में है फायदा

लौकी की खेती के बारे में उन्होंने बताया कि पहले तो वह पारंपरिक विधि से लौकी की खेती करते थे। जैसे की जमीन पर लौकी की बेल फैली रहती थी। लेकिन इसमें उन्हें नुकसान हो रहा था। कई तरह की बीमारी फंगस आदि लग रहे थे। तो अब वह मचान विधि से लौकी की खेती करते हैं और उन्हें इसमें ज्यादा फायदा हो रहा है। ज्यादा उत्पादन मिल रहा है। बीमारी रोग कम लग रही हैं।

जिसमें उन्होंने बताया कि वह 15 दिन पहले गड्ढे खोद लेते हैं, 15 बाय 15 फीट की दूरी में बीजों की बुवाई करते हैं। एक साथ चार बीजों की बुवाई करते हैं, कुछ बीज उग गाते हैं कुछ नहीं। उनके पौधे 25 फीट तक लंबे जाते हैं। समय-समय पर कटाई छटाई करते रहते हैं। ज्यादा शाखाएं नहीं आने देते हैं। एक शाखा रखते हैं। बुवाई के बारे में उन्होंने बताया कि साल में आप कभी भी लौकी की खेती कर सकते हैं लेकिन उन्होंने मई के अंतिम सप्ताह में बुवाई की थी।

पौधे जब 2 फीट के हो जाते हैं तो मचान उनके लिए लगा देते हैं। खाद में वह गोबर, डीएपी, यूरिया आदि डालते हैं। यह फंगीसाइड का भी इस्तेमाल करते हैं। यानी कि हर तरीके से अपने पौधों का बचाव वह करते हैं। दिन में दो बार अपने पौधों को देखते हैं। उनका कहना है कि अगर आप खेती करते हैं तो अपने पौधों की निगरानी रखें। तभी इसमें सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि 50 से 55 दिन में लौकी तोड़ने के लिए तैयार हो जाती है।

यह भी पढ़े-हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

लौकी की खेती में लागत

लौकी की खेती में आने वाली लागत के बारे में उन्होंने बताया की लागत से कई गुना ज्यादा कमाई है। जिसमें वह डेढ़ एकड़ में लौकी की खेती करते हैं और ₹100000 इसमें खर्च करते हैं। तब जाकर उन्हें 8 से लेकर 12-15 लाख रुपए तक का फायदा हो जाता है। जिसमें उन्होंने बताया कि रोजाना तीन से चार टन उत्पादन मिलता है। एक डेढ़ महीने में 40 से 60 टन का उत्पादन प्राप्त हो जाता है। लौकी की कीमत सामान्य तौर पर ₹40 मिलती है। लेकिन कभी-कभी गिरकर ₹10 भी पहुंच जाती है। 1 एकड़ में अगर लौकी की खेती मचान विधि से करते हैं तो 35 से 40 हजार रुपए का खर्च इसमें आता है।

यह भी पढ़े-मुर्गियों के लिए चलता-फिरता घर, चारे का खर्च नहीं, मुर्गियां रहेंगी स्वस्थ और बीमारियों से दूर, जानिए पोर्टेबल मुर्गी घर के बारे में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद