MP के धान किसानों के लिए अच्छी खबर है। 16 जिलों के धान उत्पादक किसानों को पंजीयन करने का मिला अधिक समय।
MP में धान उपार्जन के पंजीयन की तारीख बढ़ी
MP में धान उपार्जन के पंजीयन की तारीख में बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार ने बताया कि कृषि से समृद्धि का संकल्प, किसान कल्याण का प्राण है। सरकार ने कहा कि धान उपार्जन के लिए अब किसान 6 नवंबर तक पंजीयन कर सकेंगे। प्रदेश के 16 जिलों के किसानों को यह बहुत अच्छी खबर मिली है। किसानों के हित में एमपी सरकार का यह बड़ा फैसला है। खरीफ वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु बचे हुए किसान अब 6 नवंबर तक पंजीयन कर पाएंगे।
खाद्य मंत्री के प्रयास से मिला किसानों को उपहार
बता दें कि खाद्य मंत्री श्री राजपूत का कहना था कि प्रदेश के कई जिलों से यह सुझाव आ रहे थे कि तकनीकी कारणों, समय की कमी और मौसम की बाधा के चलते किसान धान बेचने के लिए पंजीयन नहीं कर पाए थे। यही कारण था कि कलेक्टरों द्वारा यह प्रस्ताव आए कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाए। तब उन्होंने सरकार से कृषक पंजीयन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया और कहा कि कोई भी किसान सरकारी खरीदी से वंचित न रह पाए। इसके बाद सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया।

इन 16 जिलों के किसानों को मिली राहत
जिसमें बालाघाट, सतना, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी, सीधी, मैहर, उमरिया, जबलपुर, बैतूल, पन्ना, अलीराजपुर, मंडला, दमोह और डिंडोरी जिले शामिल हैं। इन जिलों के किसानों को पंजीयन करने का एक और मौका मिल गया है। साथ ही आपको बता दें कि इन दिनों में पंजीयन निर्धारित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में होगा, जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










