DAP का चक्कर छोड़िए, ये 3 खाद है सबसे बढ़िया, पैदावार देंगी शानदार, आसानी से मिल जाएंगी ये खाद

DAP का चक्कर छोड़िए, ये 3 खाद है सबसे बढ़िया, पैदावार देंगी शानदार, आसानी से मिल जाएंगी ये खाद।

DAP का चक्कर छोड़िए

अधिक पैदावार के लिए किसान DAP खाद का इस्तेमाल करते है। इनकी पहली मांग DAP खाद होती है। लेकिन इस समय DAP खाद किसानों को बड़ी मुश्किल से मिल रही है। जिसके लिए किसानों को लम्बी लाइन लगानी पड़ती है। लेकिन किसानों के पास डीएपी खाद से बेहतर विकल्प है। चलिए कृषि वैज्ञानिक के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जानते है डीएपी से अच्छी खाद की जानकारी। जिससे किसानों खाद के इन्तजार में समय न बर्बाद करना पड़े।

ये 3 खाद है बढ़िया

नीचे लिखे 3 बिंदुओं के अनुसार तीन खाद के बारें में जानिये। जिन्हे डीएपी के जगह इस्तेमाल करके अधिक फायदा ले सकते है।

  • सबसे पहले विकल्प की बात करें तो यह डीएपी खाद से सस्ता है और अधिक पोषक तत्व वाला है। आसानी से मिल भी जाएगा। किसान भाई NPKS 20:20:0:13 डालते है तो इसमें 20-20% हाइड्रोजन, फास्फोरस और 10% पोटाश, फिर 13% सल्फर होता है। जबकि डीएपी में 16% नाइट्रोजन और 40% फास्फोरस बस रहता है। इस तरह देख सकते है, सल्फर बढ़िया है। इससे दलहन-तिलहन किसानों को बहुत फायदा है। चलिए अन्य दो विकल्प के बारें में भी जान लेते है।

यह भी पढ़े- 20 नवंबर तक ये 2 सब्जी लगाएं गरीब किसान का ठप्पा हटाए, बंपर मिलेगा मंडी भाव, तगड़ी होगी कमाई, खर्चा भी कम आएगा

  • डीएपी के जगह पर किसान तीन बोरी सिंगल फास्फेट और आधी बोरी के करीब यूरिया खाद दाल सकते है। इससे भी बढ़िया रिजल्ट उन्हें मिलेंगे। क्योकि NPKS 12: 32:16 में नाइट्रोजन 12%, फास्फोरस 32% और 16% पोटाश की मात्रा है। सिंगल फास्फेट और 16% फास्फोरस, कैल्शियम और सल्फर भी है। इस तरह यह बेहतर विकल्प है। कीमत भी बहुत नहीं है।
  • आज के खाद के आखिरी विकल्प की बात करें तो इफको की नैनो डीएपी आती है। इसका उपयोग किसान बीज का उपचार करने में करें 500ml की बोतल से किसान 100 किलो बीजों का उपचार कर लेंगे। जिसकी कीमत करीब 600 रु है। इफको की नैनो डीएपी के बारें में कहा जाता है कि खड़ी फसल में नाइट्रोजन और फास्फोरस की कमी को पूरा करती है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद