दनादन डलेगी खाद, एक दाना नहीं होगा बेकार, ऐसा जुगाड़ Video देख बन जाएगा दिन, देखिये खाद छिड़कने का सरल उपाय। जिससे कम समय में डलेगी खाद।
किसानों के लिए गजब का जुगाड़
खेती के काम को आसान बनाने के लिए भी इस समय जुगाड़ की भरमार है। लोग अपना दिमाग दौड़ा कर हर काम को आसान बना लेते हैं। इसी कड़ी में आजा हम आपके लिए एक गजब का जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसमें खाद छिड़कने के लिए गजब का दिमाग चलाया गया है। जिसे देखकर कई किसान खुश हुए हैं। चलिए दिखाते हैं इस वीडियो में क्या है।
दनादन डलेगी खेत में खाद
खेती किसानी में फसल को पोषण देने के लिए अच्छी, उपज लेने के लिए किसान खाद डालते हैं। खाद डालना एक मेहनत का काम होता है। लेकिन यहां पर हम खाद डालने के काम को आसान करने का एक नया जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसमें एक वीडियो में बड़े ही आसानी से हर पौधे में खाद डालने का तरीका दिखाया है। यहां पर एक भी खाद बर्बाद नहीं होगी। बल्कि सिर्फ पौधों को पोषण मिलेगा, तो जो किसान मक्के की खेती कर रहे हैं उनके लिए यह वीडियो काम का है।
यह भी देखें- खेत से चिड़िया भगाने का देसी जुगाड़ देख रह जाएंगे दंग, कई किसान कर रहे इस्तेमाल, Video में देखें कितने काम का है
ऐसा जुगाड़ Video देख बन जाएगा दिन
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं, व्यक्ति ने पीठपर बैग की तरह एक डिब्बा टंगा हुआ है, और उसमें पाइप लगी हुई है। जिसमें डिब्बे में खाद भरी है और वह खाद पाइप के जरिए बाहर निकल रही है। फिर एक हाथ में एक पाइप पकड़ा भी हुआ है जो की बिल्कुल एक डंडे की तरह है। इसकी मदद से आप जहाँ चाहे वहां पाइप को रखकर हाथों से दबा देंगे तो खाद गिर जाती है। इस तरह आप जहां चाहे खेत में गिरा सकते हैं और इससे जल्दी-जल्दी खाद एक बराबर मात्रा में पौधों में डाल सकते हैं। इससे एक भी खाद बर्बाद नही होगी।
मक्के की खेती करने वाले किसानों के साथ-साथ अन्य किसानों के लिए भी यह खाद डालने का तरीका काम आएगा। तो अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अन्य किसान साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं।
यह भी देखें- मस्त जुगाड़ ने मचाया बवाल, मक्के की फसल में बिना मेहनत डल रही खाद, देखिये Video में किसान का देसी जुगाड़