Desi juagaad: किसान भाई ने खेत से पशु-पक्षी भागने के लिए लगाया धमाकेदार जुगाड़, वीडियो देख आपको भी हो जायेंगे शौक
Desi juagaad
जैसा की खेती किसानी करना बेहद ही मुश्किल होता है और उससे भी मुश्किल काम आपने फसलों को जानवरों से बचाना होता है। आजकल गांव में जगह-जगह नीलगायों की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है. जो कि हमारे फसलों को बर्बाद कर देती है। इसके अलावा कई पक्षियों और किट-पतंग का भी आतंक बेहद फैल गया है। ऐसे में किसानों के लिए खेती करना और बोई हुई फसलों को बचाना बेहद ही मुश्किल हो चुका है. कुछ ऐसे किसान खेतों में इंसान या फिर जानवर के पुतले लगा देते हैं, ताकि उनकी फसल बर्बाद ना हो, जबकि कुछ-कुछ, तरह-तरह के जुगाड़ कर अपनी फसल को पशु पक्षियों से दूर रखते हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें किसान ने अपनी फसल को बचाते हुए एक धमाकेदार जुगाड़ अपनाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
खेती से पशु-पक्षी भागने के लिए लगाया धमाकेदार जुगाड़
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किसान ने किस तरीके से खेत में बांस के प्रयोग से एक सेटअप रेडी किया है। इस सेटअप में उसने एक तरफ बांस से लोहे की एक भारी थाल बंधी है और दूसरी तरफ बांस में पानी भरता है यह सेटअप इस तरह से है की बांस के आगे वाले हिस्से में जैसे ही पानी भर जाता है। वह दूसरी तरफ झुकने लगता है और उसमें लगी लोहे की गेंद थाल से टकराती है। जिससे कि एक तेज आवाज निकलती है यह आवाज इतनी तेज होती है कि खेत में बैठे पक्षी आवाज सुनते ही वहां से भाग जाते हैं और लगातार यह आवाज तीन से चार बार बचती है. जिससे कि पक्षियों की दोबारा आने की हिम्मत नहीं होती।
वायरल हुआ वीडियो
जैसा कि हम आपको बता देंगे यह वीडियो इंस्टाग्राम पर avocadotechnology नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर लोग काफी तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं जैसा की एक यूजर ने लिखते हुए कहा-वाह यह काफी शानदार आईडिया है, दूसरे यूजर ने दिल वाली इमोजी भेजें। तीसरे यूजर ने लिखा- नाइस आईडिया।