2 गायों से शुरु की डेयरी, आज 3 लाख हो रही कमाई, जानें सुशील चौधरी की सफलता की कहानी।
2 गायों से शुरु की डेयरी
अगर आप भी डेयरी खोल कर पैसे कमाना चाहते हैं तब आज हम आपके लिए एक ऐसे पशुपालक की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो की डेयरी से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और वह इस बारे में भी बताते हैं कि कैसे एक पशुपालक कम लागत में ज्यादा कमाई कैसे कर सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं सुशील चौधरी की जो की चित्तौड़गढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं, और यह पशुपालन में अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। 15 गायो से 3 लाख कमा रहे हैं। लेकिन शुरूआत इन्होंने दो गायों से की थी और आज इन्हें इतना ज्यादा फायदा हो रहा है तो चलिए जानते हैं कैसे।
3 साल में मिली सफलता
रातों-रात कोई मालामाल नहीं होता किस्मत चमकाने के लिए मेहनत करने के साथ दिमाग भी लगाना पड़ता है। आपको बता दे की चौधरी जी को 3 सालों में सफलता मिली है। दो गायों से उन्होंने जिस व्यवसाय को शुरू किया है आज वह 25 पशुओं तक पहुंच गया है। जिसमें बड़ी गाय, छोटे बछड़े सभी हैं। उन्होंने इस सफलता का मंत्र पशुपालकों को दिया है कि सभी पशुपालक अपनी गाय की सेहत का ध्यान रखें, उनको खाने में सही चीज दे, सफाई का भी ध्यान रखें। ताकि पशु जल्दी बीमार ना पड़े। इस तरह वह बताते हैं कि अगर पशुपालक कम गाय भी रखेंगे तो भी उन्हें ज्यादा फायदा होगा। तो चलिए जानते हैं वह रोजाना कितने लीटर दूध बेंचते हैं।
कितना बेचते है रोजाना दूध ?
दूध उत्पादन में फायदा तभी है जब आप ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दूध की बिक्री करें। जिसके लिए आपको साल भर पशुओं को हरा चारा देना पड़ता है और इसके अलावा अन्य पोषक तत्व का भी ध्यान रखना पड़ता है। जिसमें बात करें चौधरी जी की तो वह रोजाना अपने गायों से 250 लीटर दूध की बिक्री करते हैं और वह ₹40 में ही दूध बेचते हैं और इसी से उन्हें फायदा हो रहा है। इससे 3 लाख तक का प्रोडक्शन वह कर रहे हैं। इस तरह अगर कुछ करने की इच्छा हो तो जरूरी नहीं कि आप डेरी उद्योग 15 गायों से ही शुरू करें। दो गायों से भी छोटी शुरुआत की जा सकती है।