अपने नाम करें शानदार डेयरी, 31 लाख रु दे रही सरकार, जानिए डेयरी खोलने के लिए सबसे बड़ी सब्सिडी योजना के बारे में

डेयरी खोलकर किसान और पशुपालक अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। चलिए आपको डेयरी खोलने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही भारी मदद के बारे में बताते हैं-

डेयरी खोलने के लिए 31 लाख रु की सब्सिडी

डेयरी उद्योग किसानों और पशुपालको की आमदनी बढ़ाने का एक बढ़िया विकल्प है। इससे दूध का उत्पादन भी बढ़ता है और बेरोजगारी की समस्या भी घटती है। यही सब देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने एक कमाल की योजना बनाई है। जिससे गौवंश का भी सुधार होगा और दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार 50 फीसदी मदद करेगी। जिसमें 31 लाख रुपए तक की सब्सिडी किसानों और पशुपालकों को मिलेगी। तो चलिए योजना का नाम बताते हैं, लाभ कितना मिलेगा, और कैसे मिलेगा यह भी जानेंगे।

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना पशुपालकों और किसानों के लिए शानदार योजना है। इस योजना का लाभ उठाकर आसानी से डेयरी खोली जा सकती है। क्योंकि इस योजना के अंतर्गत किसानों को 25 उन्नत नस्ल की गाय और डेयरी खोलने के लिए 50 फीसदी सरकार अनुदान दे रही है। दरअसल यहां पर सरकार चाहती है कि किसान, पशुपालक आत्मनिर्भर बने। 25 दुधारू गायों की यूनिट बनाने के लिए कम से कम 62 लाख 50 हजार का खर्चा आएगा। लेकिन आधा पैसा सरकार की तरफ से दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़े- कड़कड़ाती ठंड में नहीं सूखेगी तुलसी, इन 3 बातों को बाँध लें गाँठ, सर्दी का पाला-कोहरा होगा बे-असर

पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कम से कम 3 साल का गोपालन का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ-साथ उन्हें यूनिट लगाने के लिए 0.5 एकड़ की जमीन होनी चाहिए और 1.5 एकड़ की जमीन चारे के लिए होनी चाहिए। इस तरह सरकार चाहती है कि पात्र किसान भी इसका लाभ उठाएं। जिसमें लाभ लेने के लिए आवेदक योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर animalhusb.up.nic.in फॉर्म भर सकते हैं और फॉर्म को रजिस्टर डाक या फिर पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा सीडीओ कार्यालय में भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- हाथों से नहीं कृषि यंत्रों से होगी खेती, रोटावेटर-रीपर-ट्रैक्टर जैसे कई कृषि यंत्र पर 90% सब्सिडी दे रही सरकार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment