डेयरी में छुपा है लाखो कमाने का मौका, भविष्य चमकाने के लिए सरकार दे रही 75% सब्सिडी, थोड़े खर्चे में डेयरी खोले। जानिये क्या है योजना कैसे मिलेगा लाभ। जिससे आपको इस लाभकारी योजना की हो पूरी जानकारी।
डेयरी में छुपा है लाखो कमाने का मौका
दूध उद्योग में अच्छी खासी कमाई है। अगर आप डेरी खोलकर कमाई करना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका है। राज्य सरकार की तरफ से अच्छी खासी मदद की जा रही है। पूरे खर्च का 75% सरकार मदद कर रही है। आपको बता दे कि पशुपालन करके इस समय लोग लाखों से करोड़ों रुपए तक की कमाई कर रहे हैं। बस कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।
आपको ऐसी नस्ल के पशुओं का पालन करना चाहिए जिससे ज्यादा मात्रा में दूध मिले और देखभाल करना भी आसान हो और सेहत का उनकी पूरी तरह से ध्यान रखें। ताकि किसी तरह का नुकसान ना हो। चलिए अब जानते हैं यह योजना क्या है इसका लाभ कैसे मिलेगा किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, आवेदन कैसे करना है।
समग्र गव्य विकास योजना
समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी खोलने के लिए आर्थिक मदद की जा रही है। यह योजना राज्य स्तर पर चलाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत दुधारू पशु, जैसे गाय, भैंस की डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी मिलेगी। इसका लाभ किसान भाई और युवा पशुपालक उठा सकते है।
इसमें 2,4,15 और 20 पशुओं की डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी का लाभ मिलेगा। जिसमें उन्नत नस्ल के 2 और 4 दुधारू मवेशी/बाछी-हिफर की डेयरी ईकाई खोलने पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग को 75% की सब्सिडी मिलेगी। इसके आलावा अन्य सभी वर्गों के लाभार्थियों को 50% की सब्सिडी मिलेगी। जिसमें उन्हें 15 – 20 दुधारू मवेशी या बाछी-हिफर की डेयरी खोलने पर सभी वर्गों को इकाई लागत का करीब 40% सब्सिडी मिलेगा।
यह भी पढ़े- नाम अविशान, दूध-ऊन-वजन में सबसे आगे, इस कमाऊ भेड़ के पालन से पैसो की झमाझम होगी बारिश
पात्रता
इस योजना का लाभ बिहार के भूमिहीन किसानों, लघु किसानों, सीमांत किसानों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसानों, के साथ-साथ बेरोजगार युवक-युवतियों को मिलेगा। जिसमें अगर यह लोग 4 दुधारू पशु रखते है तो उसके लिए 15 डिसमिल तक की भूमि या लीज भूमि चाहिए। लेकिन अगर 15 से 20 दुधारू पशु रखते है तो डेयरी इकाई खोलने के लिए 30 डिसमिल तक की जमीन होनी चाहिए। यह जमीन पशुओं के लिए चारा के लिए काम आएगी।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
- स्वयं की फोटो देनी पड़ेगी।
- आधार कार्ड।
- जाति प्रमाण-पत्र।
- अपने जमीन की रसीद।
- प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र।
- बैंक पासबुक की एक कॉपी।
यहां करें आवेदन
इस समग्र गव्य विकास योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक बिहार के पात्र निवासी गव्य विकास निदेशालय बिहार की विभागीय वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन जानकारी लेना चाहते है तो अपने के जिले के जिला गव्य विकास पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। यहाँ पर आपको विस्तार से चीजे पता चल जाएंगी।
यह भी पढ़े- अरे बाप रे 100 रु का एक अंडा, इस कमाऊ मुर्गी का पालन करके बने लखपति, धन की वर्षा करा देगी ये मुर्गी