Dairy farming subsidy: डेयरी खोलने के लिए 31 लाख रु दे रही सरकार, 25 दुधारू गायों के साथ शुरू करें खुद का व्यवसाय, ताबड़तोड़ होगी कमाई। चलिए बताते है क्या है योजना कैसे मिलेगा लाभ।
डेयरी खोलने के लिए 31 लाख रु दे रही सरकार
पशुपालन और दूध उद्योग से जुड़ी कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें से कुछ योजनाएं केंद्र तो कुछ राज्य सरकार द्वारा चल रही हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं राज्य सरकार की एक लाभकारी योजना की। जिसके अंतर्गत डेरी खोलने पर 31 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। जी हां अगर आप डेरी खोलने का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए जबरदस्त खबर लेकर आए हैं। जिसमें डेरी खोलने के लिए सरकार की तरफ से बड़ी रकम मदद के रूप में मिल रही है तो चलिए आपको हम बताते हैं यह योजना क्या है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है लाभ कैसे मिलेगा।
नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
दरअसल हम बात कर रहे हैं नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की। यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। यह योजना 2003 से चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के पशुओं की नस्ल में सुधार करना और दूध उत्पादन को बढ़ाना है। लेकिन यहां पर बेरोजगारों के लिए भी बढ़िया मौका है। वह अपना खुद का बहुत बड़ा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आपको बता दे की गाय के दूध की दही आदि की कीमत बहुत ज्यादा है। सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है और जिन नस्लों पर अनुदान मिल रहा, जैसे कि साहीवाल, गिर, थारपारकर और गंगातिरी यह सब बढ़िया मात्रा में दूध देने वाली गाय हैं।
इनका पालन करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यहां पर 25 दुधारू गायों की डेरी खोलने पर 31 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी। क्योंकि यहां पर 62 लाख रुपए की लागत आएगी। जिसका 50% अनुदान यानी की 31 लाख रुपए उन्हें सरकार की तरफ से दिया जाएगा। बाकी का खुद खर्चा करना पड़ेगा तो चलिए जानते हैं इस लाभ को लेने के लिए क्या करना होगा।
ऐसे कर सकते है आवेदन
नंदिनी कृषक समृद्धि योजना प्रारंभिक चरण में उत्तर प्रदेश के अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, बरेली, लखनऊ, आगरा, मेरठ, झांसी आदि में शुरू की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास पशुपालन का 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। साथ-साथ उसके पास 0.5 एकड़ की जगह डेरी खोलने के लिए होनी चाहिए और पशुओं को चारा खिलाने के लिए अलग से 1.5 एकड़ की जगह होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा है। आप योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आवेदन बहुत ज्यादा आ जाते हैं तो फिर सरकार ने लॉटरी स्कीम के तहत आवेदकों का चुनाव करेगी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी वाली समिति बनाई जाएगी और फिर ई-लॉटरी के माध्यम से उनका चयन होगा।