ताजे करी पत्ता का लगेगा तड़का, बरसात में करी पत्ता की कटिंग लगाने का है सही मौका, जानिए नया पौधा तैयार करने तथा पुराने पौधे को हरा-भरा बनाने की टिप्स

On: Friday, June 6, 2025 11:05 AM
करी पत्ता बरसात के मौसम में लगाया जा सकता है

अगर कटिंग या बीज से करी पत्ता लगाना चाहते हैं या पुराने पौधे को हरा-भरा बनाना चाहते हैं तो आइए आपको मिट्टी, खाद, पानी, धूप सब कुछ बताते हैं।

करी पत्ता बरसात के मौसम में लगाया जा सकता है

अगर आप करी पत्ते का नया पौधा लगाना चाहते हैं तो कटिंग और बीज से लगा सकते हैं। अगर बीज उपलब्ध नहीं हैं तो किसी भी पुराने पौधे से परिपक्व कटिंग लें, उसके पत्ते हटा दें, एक या दो पत्ते छोड़ दें, फिर नीचे की तरफ एलोवेरा जेल और ऊपर की तरफ हल्दी लगाएं और फिर कटिंग को मिट्टी में लगा दें। जब तक कटिंग न लग जाए, आपको उसे हल्की छाया वाली जगह पर रखना है जहां सीधी धूप न आती हो। कटिंग के लग जाने के बाद उसे धूप वाली जगह पर रख सकते हैं।

करी पत्ता लगाने के लिए मिट्टी

कटिंग लगाने के लिए या फिर अगर आप पुराने पौधे की अच्छी ग्रोथ देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पौधे को अच्छी मिट्टी में लगाना होगा। करी पत्ता के लिए बगीचे की आधी मिट्टी लें और उसमें थोड़ी सी खाद डालें। मिट्टी में नीम की खली और फफूंदनाशक मिला लें। अगर आपके पास कोई फफूंदनाशक पाउडर नहीं है तो एक चुटकी हल्दी, दो चम्मच लकड़ी की राख, ये सब चीजें ले सकते हैं। कैल्शियम के लिए आप दो चम्मच अंडे के छिलके का पाउडर या चाक का पाउडर मिला सकते हैं।

यह भी पढ़े- मनी प्लांट की पत्ती होंगी हाथी के कान जैसे बड़ी और चमकदार, बस यह हरा पानी मिट्टी में डालें और स्प्रे करें, फ्री में मनी प्लांट का विकास होगा तेज

करी पत्ता को घना और हरा कैसे बनाएं?

अगर आपने करी पत्ता का पौधा अच्छी मिट्टी में लगाया है फिर भी वो नहीं बढ़ रहा है तो आपको पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए और समय-समय पर उसे काटते रहना चाहिए। अगर आप पौधे को गोल और घना बनाना चाहते हैं तो पौधे को बीच-बीच में ऊपर से काटना चाहिए, ताकि नई शाखाएं आ जाएं। अगर आप चाहते हैं कि पौधा सीधा और लंबा न हो तो उसे बीच-बीच में काट दें।

इसके अलावा उसे समय पर पानी देते रहें। अगर इसे गमले में लगाया है तो देख लें कि कहीं पानी रुक तो नहीं रहा है। पानी देने के बाद ध्यान रखें कि पानी की निकासी अच्छी होनी चाहिए।

यह भी पढ़े- धान की इस किस्म को लगाने वाले किसानों को सरकार देगी 6 हजार रु प्रति एकड़, इस धान को मिला है GI टैग, इसकी खुशबू और स्वाद बेमिसाल है

Leave a Comment