इस सब्जी की खेती से सिर्फ 60 दिनों के अंदर होगी तगड़ी कमाई, खेती से आएंगे 1.5 लाख रूपए मार्केट में खूब मांग, जाने नाम

On: Tuesday, May 27, 2025 9:25 AM
इस सब्जी की खेती से सिर्फ 60 दिनों के अंदर होगी तगड़ी कमाई, खेती से आएंगे 1.5 लाख रूपए मार्केट में खूब मांग, जाने नाम

इस सब्जी की खेती बेहद कम दिनों में जबरदस्त कमाई कराती है इसकी खेती में खर्चा भी अधिक नहीं आता है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी है।

सिर्फ 60 दिनों में होगी इस सब्जी की खेती

आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बता रहे है बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है इस सब्जी की खेती में फसल को तैयार होने में दिन भी ज्यादा नहीं लगते है और बाजार में इसके दाम भी अच्छे मिलते है। इसकी खेती से न केवल ज्यादा उपज प्राप्त होती है बल्कि ये कई रोगों के प्रति प्रतिरोधी भी होती है जिससे फसल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुँचता है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है करेले की हिरकानी किस्म की खेती की ये करेले की एक अधिक उपज देने वाली किस्म है और इसके फल बड़े होते हैं। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में आधा चम्मच डालें ये चीज, सैकड़ों फूलों से भर जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमल

कैसे करें खेती

अगर आप करेले की हिरकानी किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। करेले की हिरकानी किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली रेतीली से रेतीली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और बीजों का उपचार करना चाहिए जिससे कीट रोग लगने की संभावना कम होती है और बीज जल्दी अंकुरित होते है। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसकी खेती में अच्छी वृद्धि, फूल और फलन के लिए 25 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान सही माना जाता है बुवाई के बाद करेले की हिरकानी किस्म की फसल करीब 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप करेले की हिरकानी किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त उत्पादन देखने को मिलेगा एक हेक्टेयर में करेले की हिरकानी किस्म की खेती करने से करीब 140 क्विंटल तक की उपज प्राप्त होती है आप इसकी खेती से करीब 1.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये करेले की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े पैसे छापने की मशीन है आम की ये वैरायटी, मार्केट में है खूब डिमांड एकबार पौधें लगाओ 50 साल तक मुनाफा कमाओ, जाने नाम

Leave a Comment