इस सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत अधिक मुनाफा कराने वाली होती है इसकी खेती में लागत बहुत कम आती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।
इस सब्जी की खेती बदल देगी किसानों की किस्मत
कुंदरू की इस किस्म की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है और एकबार बुवाई करने के बाद कई सालों तक पैदावार मिलती रहती है जिससे किसानों की कमाई जबरदस्त होती है कुंदरू की इस किस्म के फल हल्के हरे, अंडाकार और हल्की सफेद धारियों वाले होते है। हम बात कर रहे है कुंदरू की काशी भरपूर किस्म की खेती की ये कुंदरू की एक लोकप्रिय और अच्छी उपज देने वाली किस्म है। इसे VRSIG-9 के नाम से भी जाना जाता है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

कैसे करें खेती
अगर आप कुंदरू की काशी भरपूर किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कुंदरू की काशी भरपूर किस्म की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है ये मिट्टी कुंदरू की जड़ों को सड़ने से बचाती है और पौधों को पर्याप्त हवा और पानी उपलब्ध कराती है। इस किस्म की खेती के लिए, गर्म और आर्द्र जलवायु उपयुक्त होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए बुवाई के बाद कुंदरू की काशी भरपूर किस्म की बेल करीब 45 से 50 दिनों में फल देना शुरू कर देती है।
कितनी होगी उपज
अगर आप कुंदरू की काशी भरपूर किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में कुंदरू की काशी भरपूर किस्म की खेती करने से करीब 300 से 400 क्विंटल की उपज देखने को मिलती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। कुंदरू की काशी भरपूर किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।