छोटे से प्लॉट में इस सब्जी की खेती से होगा बंपर उत्पादन, एक बार की बुवाई प्रतिदिन होगी शानदार कमाई, जानिए सब्जी का नाम

छोटे से प्लॉट में इस सब्जी की खेती से होगा बंपर उत्पादन, एक बार की बुवाई प्रतिदिन होगी शानदार कमाई, जानिए सब्जी का नाम।

छोटे से प्लॉट में करें इस सब्जी की खेती

आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती आप एक छोटे से प्लॉट में भी कर सकते है। इस सब्जी की खेती से बहुत शानदार फायदा होता है ये सब्जी की खेती एक छोटे से प्लॉट में भी तगड़ा उत्पादन करती है। इस सब्जी को आप प्रतिदिन बाजार में बेच कर बहुत तगड़ी कमाई कर सकते है। ये सब्जी बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकती है। जिससे कमाई भी बहुत अच्छी होती है हम बात कर रहे है चप्पन कद्दू की खेती की तो चलिए जानते है इसकी खेती के बारे में कैसे होती है।

यह भी पढ़े चिकन-अंडे से ज्यादा स्वादिष्ट है ये सब्जी, सैकड़ों बिमारियों को करती है छूमंतर, जाने सब्जी का नाम और काम

चप्पन कद्दू की खेती

चप्पन कद्दू की खेती बहुत फायदेमंद खेती होती है चप्पन कद्दू की खेती करने के लिए रेतली दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है। मिट्टी का PH 5.5-6.5 के बीच होना चाहिए। चप्पन कद्दू के पौधे को बीज के माध्यम से लगाया जाता है इसलिए पहले इसके बीजो को 12 से 24 घंटे के लिए पानी में भिगोया जाता है। जिससे अंकुरित हो सकें। इसके बाद मिट्टी से पैदा होने वाली फंगस से बचाने के लिए मिट्टी में यूरिया, खाद जैसी कई चीजों को मिट्टी में डाला जाता है। फिर इसे पौधों को जमीन में लगाया जाता है।

कितना होगा मुनाफा

अगर आप चप्पन कद्दू की खेती करते है तो आपको बहुत शानदार मुनाफा देखने को मिलेगा क्योकि इसकी खेती करने के बाद जब उत्पादन होगा तो आप चप्पन कद्दू को बाजार में बेच कर बहुत तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। चप्पन कद्दू को बाजार में बेचने से आपको कम से कम रोज का 2 से 3 हज़ार का मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़े यूपी के किसान ये ‘अजीबो गरीबो’ चीज की खेती से कमा रहे है लाखों रूपए, उत्पादन भी हो रहा है तगड़ा, जानिए कौन-सी चीज है