परवल की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इसकी खेती से दोगुनी कमाई होती है। तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
परवल की ये किस्म की करें खेती
परवल की खेती में उन्नत किस्म का चयन करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको परवल की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो न केवल सब्जी की लिए उपयुक्त होती है बल्कि मिठाई बनाने में के लिए बहुत उपयुक्त साबित होती है क्योकि परवल की इस किस्म का गूदा बहुत मुलायम और कम बीज वाला होता है ये किस्म लंबें, मुलायम और हल्के हरे रंग के फल देती है, जिनमें बीज कम और गूदा ज्यादा होता है। हम बात कर रहे है परवल की फैजाबाद परवल-1 किस्म की खेती की तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

कैसे करें खेती
अगर आप परवल की फैजाबाद परवल-1 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। फैजाबाद परवल-1 किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए। परवल की खेती के लिए मचान विधि का इस्तेमाल करना चाहिए। आमतौर पर परवल की बेलों को जमीन पर फैलाकर उगाते है जिससे फसल को कई तरह के नुकसान होते है लेकिन मचान विधि में परवल की बेलों को ऊपर उठाकर जाल या बांस से बने मचान पर चढ़ाया जाता है जिससे कई समस्याएं अपने आप दूर हो जाती है और पैदावार भी जबरदस्त होती है फैजाबाद परवल-1 किस्म की खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद फैजाबाद परवल-1 किस्म की फसल करीब 60-70 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप परवल की फैजाबाद परवल-1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में परवल की फैजाबाद परवल-1 किस्म की खेती करने से करीब 300 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से 2 से 3 लाख रूपए से ज्यादा की कमाई आराम से कर सकते है। ये परवल की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद