आज हम आपको एक ऐसी देसी वैरायटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम चिरवा लौकी है। यह लौकी धीरे-धीरे गायब होती जा रही है। अब ऐसे में सुरेंद्र कुमार ने इस वैरायटी को बचाने और बढ़ावा देने का कार्य अपने हाथ में ले लिया है। आईए जानते हैं इस वैरायटी के बारे में विस्तार से।
चिरवा लौकी
इस लौकी की नस्ल को अगर देखे तो इसका आकार गोल पाया जाता है साथ ही इसकी एक लौकी का वजन 3 से 5 किलो पाया जाता है। इस लौकी का स्वाद बहुत अच्छा माना जाता है इसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा होती है और कीमत भी सही मिलती है। सुरेंद्र कुमार इसकी खेती ऑर्गेनिक तरीके से करते हैं।
यह भी पढ़े: 15 लाख का पैकेज ठुकरा कर किसान ने शुरू की जैविक खेती, अब सालाना कमा रहा डेढ़ करोड़ की कमाई
चिरवा लौकी की खेती
इस किस्मत की लौकी का स्वाद बहुत अच्छा माना जाता है साथ ही इसकी खेती करना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इस लौकी की मार्केट भी हमें भी खूब ज्यादा डिमांड रहती है। इस लौकी की खेती अगर आप करते हैं तो आपको इसकी खेती में लस्सी गोमूत्र और देसी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए इससे पूरी तरह जैविक खेती होती है। यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होती है।
चिरवा लौकी से कमाई
इस लौकी की मार्केट में डिमांड होने के कारण इससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। स्वाद के हिसाब से इस लौकी की मार्केट में खूब ज्यादा डिमांड रहती है साथ ही इसकी कीमत भी अच्छी खासी मिलती है जिसकी वजह से इसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: रोजाना 16 लीटर दूध देने वाली इस भैंस की अलग ही है पहचान, जाने इस नस्ल का नाम