इस सुपरफूड की खेती से सालों साल तक होगी लाखों की कमाई, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से मालामाल होंगे किसान, जाने नाम

On: Thursday, April 3, 2025 8:00 PM
इस सुपरफूड की खेती से सालों साल तक होगी लाखों की कमाई, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से मालामाल होंगे किसान, जाने नाम

इस सुपरफूड की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसकी पत्ती, फली की डिमांड बाजार में बहुत होती है। तो चलिए जानते है कौन सी फसल की खेती है।

इस सुपरफूड की करें खेती

सहजन की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है आज हम आपको सहजन की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत अधिक उपज देने वाली होती है इस किस्म की डिमांड बाजार में खूब है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है ये कई रोगों के प्रति प्रतिरोधक होती है इसकी फलियां छोटी करीब 25-35 सेमी लंबी होती है। हम बात कर रहे है सहजन की कोयम्बटूर-2 किस्म की खेती की ये सहजन की एक लोकप्रिय और उच्च उपज वाली किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मियों में मोगरे का पौधा अनगिनत फूलों से लबालब भर जाएगा, बस पौधे में डालें माली का बताया हुआ ये घोल, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप सहजन की कोयम्बटूर-2 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। सहजन की कोयम्बटूर-2 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है इसके पौधे पहले इस किस्म के बीजों से नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद इसके पेड़ में करीब 6 से 7 महीने फूल आने लगते है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप सहजन की कोयम्बटूर-2 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है इस किस्म के पौधे करीब 500 से 900 फलियाँ पैदा करते है इसकी पत्तियों से कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट तैयार होते है जो मार्केट में बहुत बिकते है एक एकड़ में सहजन की कोयम्बटूर-2 किस्म की खेती से आप लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। इसका पेड़ रोपाई के बाद कई सालों तक फलियां देता रहता है।

यह भी पढ़े फायदे का सौदा है इस फसल की खेती, एक ही पौधे में मिलेंगे चॉकलेट और मिंट दोनों का स्वाद गर्मियों में रहती है खूब डिमांड , जाने नाम

Leave a Comment