सालभर कमाने की मशीन है ये सुपरफूड की खेती, 1 एकड़ में करें बुआई होगी लाखों में दोगुनी कमाई खेती से हो जाएंगे मालमाल, जाने नाम

On: Wednesday, November 20, 2024 5:00 PM
सालभर कमाने की मशीन है ये सुपरफूड की खेती, 1 एकड़ में करें बुआई होगी लाखों में दोगुनी कमाई खेती से हो जाएंगे मालमाल, जाने नाम

सालभर कमाने की मशीन है ये सुपरफूड की खेती, 1 एकड़ में करें बुआई होगी लाखों में दोगुनी कमाई खेती से हो जाएंगे मालमाल, जाने नाम।

सालभर कमाने की मशीन है ये सुपरफूड

इस अनाज की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इस अनाज की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है लोग इसका सेवन करना काफी ज्यादा पसंद करते है आप इस सुपरफूड अनाज की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और बेहद कम दिनों में पूरी हो जाती है। ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है इस अनाज में कई पोषक तत्वों के गुण भरपूर होते है। हम बात कर रहे है कुट्टू की खेती की तो चलिए जानते है कुट्टू की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े पूरे साल में 3 बार कर सकते है इस विदेशी सब्जी की खेती, 30 दिन में होती तैयार बाजार में खूब डिमांड बिकती है 100 रूपए किलो, जाने नाम और काम

कुट्टू की खेती

अगर आप कुट्टू की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई तकलीफ नहीं होगी और उत्पादन भी बंपर होगा। कुट्टू की खेती के लिए मिट्टी का PH मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसलिए अच्छी वैरायटी के बीजों का चुनाव करना चाहिए। बुआई के समय पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद या जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। बुआई के बाद फसल को तैयार होने में 2 महीने का समय लगता है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप कुट्टू की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त आमदनी देखने को मिलेगी क्योकि इसका आटा बाजार में बहुत डिमांडिंग होता है। दो हेक्टेयर में कुट्टू की खेती करने से करीब 30 से 40 क्विंटल तक का उत्पादन होता है। आप कुट्टू की खेती से 2 से 2.5 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है। कुट्टू की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। कुट्टू की खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े गुलाबी सोने की खेती से सालाना होगी 6 लाख की तगड़ी कमाई, एकबार पेड़ लगाएं 40 साल तक करोड़ों कमाएं, जाने खेती करने का तरीका


Leave a Comment