इस मसाले की खेती रोडपति से बना देगी करोड़पति, 20 साल तक होगी ताबड़तोड़ लपक कमाई बाजार में बिकता है 1 हजार रूपए किलो, जाने नाम।
इस मसाले की खेती बना देगी करोड़पति
इस मसाले की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा होती है क्योकि ये मसाला खाने में लाजवाब स्वाद डाल देता है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है ये मसाला सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है इसमें कई पौष्टिक तत्वों के गुण भरपूर मौजूद होते है जो सेहत को बिमारियों से दूर रखते है। इसकी खेती में सबसे अच्छी बात ये है की इसके पेड़ की उम्र 20 साल से ज्यादा तक की होती है जिससे आप भी कई साल तक लाखों की कमाई कर सकते है। हम बाय कर रहे है दालचीनी की खेती की दालचीनी की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
दालचीनी की खेती
दालचीनी की खेती करने के लिए पहले इसकी खेती के बारे अच्छे से जानना होगा जिससे खेती करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। आपको बता दें दालचीनी की खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु की ज़रूरत होती है। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसके पौधे लगाने के लिए 50 सेंटीमीटर लंबे और चौड़े गड्ढे खोदे जाते है। गड्ढों में कम्पोस्ट, गोबर की खाद और ऊपरी मिट्टी डालकर पौधों की रोपाई की जाती है। रोपाई के बाद दालचीनी की छाल कटाई के लिए तैयार होने में करीब 4 से 5 साल का समय लगता है।
कितनी होगी कमाई
दालचीनी की खेती से बहुत लपक तांबडतोड़ कमाई होती है क्योकि दालचीनी की डिमांड बाजार में सालभर अधिक मात्रा में होती है बाजार में दालचीनी की कीमत करीब 900 रूपए से 1000 रूपए प्रति किलो तक होती है। दालचीनी के पेड़ की छाल एक साल में दो बार काटी जाती है। एक एकड़ में आप इसकी खेती से कई सालों तक लाखों करोड़ों की कमाई कर सकते है। दालचीनी की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है।