पैसा छापने की मशीन है इस फूल की खेती, कम लागत में होगी अंधाधुन कमाई मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम और विशेषताएं

On: Thursday, June 12, 2025 1:20 PM
पैसा छापने की मशीन है इस फूल की खेती, कम लागत में होगी अंधाधुन कमाई मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम और विशेषताएं

इस फूल की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इसकी खेती के बारे में जानते है।

पैसा छापने की मशीन है इस फूल को खेती

गुलदाउदी की खेती बहुत लाभकारी होती है आज हम आपको गुलदाउदी की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है ये किस्म आमतौर पर अपने सुंदर, मध्यम आकार के फूलों और हल्के रंग के लिए प्रसिद्ध है जो इसे सजावटी और व्यावसायिक उपयोग के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बनाते है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है। हम बात कर रहे है गुलदाउदी की चन्द्रमा किस्म की खेती की ये गुलदाउदी के एक प्रकार की किस्म है जो अपने विशेष आकार और रंग के लिए जानी जाती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नौतपा खत्म होने के बाद भी भीषण गर्मी से सुख रहा है तुलसी का पौधा, तो पौधे में डालें ये एक गोली एक भी पत्ती सुखाकर नीचे नहीं गिरेगी

कैसे करें खेती

अगर आप गुलदाउदी की चन्द्रमा किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। गुलदाउदी की चन्द्रमा किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, रेतीली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। मिट्टी का पीएच 6.5 से 7.0 के बीच तटस्थ या थोड़ा अम्लीय होना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए इसके पौधे बीज और कलम दोनों के माध्यम से लगाए जा सकते है। बुवाई के बाद गुलदाउदी की चन्द्रमा किस्म की फसल करीब 121 दिन में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप गुलदाउदी की चन्द्रमा किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार देखने को मिलेगी एक एकड़ में गुलदाउदी की चन्द्रमा किस्म की खेती करने से करीब 13 क्विंटल तक पैदावार मिलती है इस किस्म के एक पौधे में औसतन 208 फूल आते हैं। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये गुलदाउदी की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूलों की वृद्धि, बस पौधे में डालें एक-एक चम्मच ये 4 चीज, जाने नाम

Leave a Comment