इस फसल की खेती से लाखों का मुनाफा और साथ ही ATM भी खाली नहीं रहेगा, जाने इस तगड़ी सब्जी का नाम
आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी खेती के बारे में जिसको करते ही आपको होगा बंपर लाभ इसे खाना भी लोग काफी पसंद करते है और कुछ लोग रोजाना इसे अपने डाइट में उपयोग भी करते है और अपना स्वस्थ को अच्छा बना के रखते है। अगर आप इस सब्जी की खेती कर आप लाखों का मुनाफा कमा सकते है इस फसल की खेती कई लोग कर रहे है। जिस सब्जी की बात कर रहे है उस सब्जी का नाम फ्रेंच बीन्स है। इस फसल का नाम फ्रेंच बीन्स है फ्रेंच बीन्स नामक फलीदार सब्जी अपने न्यूट्रिएंट्स के कारण कई रेसिपी में उपयोग की जाती है जिससे की बाजार में भी इसकी काफी डिमांड बनी रहती है। फ्रेंच बीन्स की खेती ज्यादातर खुगावली,कांकाठेर, खडगपुर जैसे गावों की जाती है। इस सब्जी सब्जी कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जो की शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते है।
फ्रेंच बीन्स की खेती कैसे की जाती है
आपको बता दे की इस सब्जी की खेती करते है के लिए इस सब्जी के बीज की जरूरत होती है और ये सब्जी के बीज आपको बीज भंडार से आराम से मिल जायेगे और आप इन बीजो को तैयार कर खेतो की जुताई कर और साथ ही खेतो में खाद डाल कर इस सब्जी की खेती कर सकते है। फ्रेंचबीन की खेती सर्दी व गर्मी दोनों मौसम में की जा सकती है। इसकी खेती के लिए हल्की गर्म जलवायु सबसे उपयुक्त मानी जाती है। मिट्टी की बात करें तो इसकी खेती के लिए बलुई बुमट व बुमट मिट्टी अच्छी रहती है. वहीं भारी व अम्लीय भूमि वाली मिट्टी का इस्तेमाल इसकी खेती में ना करें।
फ्रेंच बीन्स की आमदनी
इस सब्जी की कीमत की बात की जाए तो बाजार में इस सब्जी की कीमत 80 से 90 रूपये किलो है। आपने यदि फ्रेंच बीन्स की खेती कर ली तो आप को अगले कई सालों तक खेती-किसानी करने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी आपको इसी पेड़ से कई सालों तक फल्लियाँ मिलती रहेंगी और आप अच्छे से घर पर बैठ अपने परिवार को पाल सकते है। इस फसल को 5 बीघा जमीन में 4 से 5 महीने लगभग तैयार होने में लग जाते हैं। जिसमे आपको 60 से 70 हजार रुपये का खर्च आता है।
फ्रेंच बीन्स की लागत
फ्रेंच बीन्स की खेती करने में करीबन 30 हजार रूपये की लागत आएगी। और आप एक एकड़ में करीबन 30 हजार रूपये लगा कर आप काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। आपको सिर्फ एक बार ही पैसा लगाना पड़ेगा और आप बदले में आप महीने का 40 से 50 हजार रूपये कमा सकते है। शुरू कीजिये इस फसल की खेती।
यह भी पढ़ेमहीने का आयेगा 1 लाख से भी ज्यादा पैसा, शुरू कीजिये इस फसल की खेती, जाने इस जड़ी बूटी का नाम