इस फसल की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी फसल की खेती है।
स्वाद, सेहत और मुनाफे का है ये खजाना
आज हम आपको एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे में बता रहे है जो किसानों के लिए बहुत लाभकारी होता है इस पेड़ के फल का उपयोग मसाले, चटनी, टूथपेस्ट, टूथ पाउडर, और आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है इससे कई प्रोडक्ट तैयार होते है जो मार्केट में बहुत बिकते है इसकी खेती किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में जहां सीमित जमीन होती है। आप इसकी खेती से बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है तिमूर की खेती की जिसे नेपाली काली मिर्च या ज़ैंथोक्सिलम आर्मेटम भी कहा जाता है ये एक औषधीय पौधा है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

तिमूर की खेती
अगर आप तिमूर की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे की खेती के समय कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उत्तराखंड सरकार और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तिमूर की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है तिमूर की खेती के लिए उत्तराखंड जैसे पर्वतीय क्षेत्र बहुत उपयुक्त होते है लेकिन इसे मैदानी इलाकों में भी उगाया जा सकता है। इसके पौधे को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जा सकते है। इसकी की खेती में जैविक खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए रोपाई के बाद तिमूर का पेड़ तीन साल में तैयार हो जाता है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप तिमूर की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में तिमूर की खेती करने से करीब 4 लाख रूपए तक की सालाना कमाई संभव है। ये मसाला न केवल स्वाद और सेहत के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि इसकी खेती किसानों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय भी बन सकती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद












