किसानों के लिए तगड़े मुनाफे का सौदा है ये फसल की खेती, सिर्फ 90 दिनों में 1 बीघा जमीन से कमा सकते है लाखों रूपए, जाने कौन-सी फसल है

किसानों के लिए तगड़े मुनाफे का सौदा है ये फसल की खेती, सिर्फ 90 दिनों में 1 बीघा जमीन से कमा सकते है लाखों रूपए, जाने कौन-सी फसल है।

फायदे का सौदा है ये फसल की खेती

ये फसल की खेती बहुत ज्यादा लाभ की साबित होती है अगर आपको कम समय में खेती से तगड़ा मुनाफा कमाना है तो ये फसल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदे की है। इसकी खेती में ज्यादा लागत भी नहीं आती है और कम दिनों में पूरी हो जाती है। ये साग साल में सिर्फ कुछ ही महीने खाने को मिलता है जिससे इसकी डिमांड बाजार में बहुत भारी मात्रा में देखने को मिलती है और इसके दाने भी बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकते है। इसे लोग खाना बहुत पसंद करते है क्योकि इसका स्वाद बहुत लाजवाब होता है और सेहत के लिए भी बहुत ज्यादा फ़ायदेमदं साबित होता है इसलिए लोग इसे बाजार से बहुत खरीदते है। हम बात एक रहे है मेथी की खेती की मेथी की फसल किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े इस जड़ी-बूटी की खेती किसानों को बना देगी लखपति, फूल से लेकर पत्तियों से होगी छप्परफाड़ कमाई, जाने खेती करने का तरीका

कैसे करें खेती

ये फसल की खेती बहुत फ़ायदेमदं होती है अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से जुडी कुछ बातें पता होनी चाहिए जिससे आपको इसकी खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। मेथी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है और मिट्टी का PH स्तर 6 से 7 के बीच होना चाहिए। इसकी खेती में पौधे बीजों के माध्यम से लगाए जाते है एक बीघा खेत में मेथी की बुवाई के लिए 10 से 12 किलोग्राम बीज की ज़रूरत होती है। बुवाई के समय खेत में जैविक खाद, नाइट्रोजन और पोटाशियम डालना चाहिए जिससे पत्तियों में कीड़े नहीं लगते है और फसल सुरक्षति रहती है। मेथी की फ़सल 90 दिनों में तैयार हो जाती है।

इस फसल से कितना होगा लाभ

अगर आप इस फसल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से कम समय में बहुत शानदार लाभ देखने को मिलेगा। क्योकि मेथी का साग तो बाजार में बिकता ही है लेकिन साथ में इसके बीज भी बहुत अच्छी कीमत में बिकते है एक बीघा खेत में मेथी की फसल का उत्पादन 18 से 20 क्विंटल हो सकता है बाजार में इसके बीज 4 से 5 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक बिकते है और इसका साग का भाव 40 से 50 रूपए प्रति किलो होता है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए में कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े उल्टी-तीखी मिर्ची की खेती किसानों के जीवन में घोल देगी मिठास, इसकी खेती से बदल जाएगी तक़दीर और होगा छप्परफाड़ मुनाफा, जाने मिर्ची का नाम

Leave a Comment