फायदे का सौदा है इस फसल की खेती, एकबार की लागत से मिलेगा 4 साल तक मुनाफा सालभर बनी रहती है डिमांड, जाने नाम

On: Friday, May 9, 2025 11:06 AM
फायदे का सौदा है इस फसल की खेती, एकबार की लागत से मिलेगा 4 साल तक मुनाफा सालभर बनी रहती है डिमांड, जाने नाम

इस फसल की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती में लागत मेहनत बहुत काम आती है और कमाई बहुत अधिक मात्रा में होती है तो चलिए जानते है कौन सी फसल की खेती है।

फायदे का सौदा है इस फसल की खेती

कपास की ये किस्म खेती के लिए बहुत फायदेमंद और गुणकारी मानी जाती है क्योकि इस कपास के रेशे बेहतर गुणवत्ता वाले होते है इसकी खेती में लागत बहुत कम आती है कपास की इस किस्म की खेती से न केवल अधिक उपज मिलती है बल्कि ये किस्म चूसक कीटों के प्रति प्रतिरोधी होती है इसे सिंचित और असिंचित दोनों क्षेत्रों में उगाया जा सकता है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है कपास की अजीत-199 बीजी किस्म की खेती की ये कपास की एक लोकप्रिय किस्म है जो उच्च उपज देने के लिए जानी जाती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियों में जेड प्लांट की पत्तियों को पीला हो कर नीचे गिरने से बचाए, जड़ों में डालें ये चीज हरा भरा घना होगा पौधा, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप कपास की अजीत-199 बीजी किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। कपास की अजीत-199 बीजी किस्म की खेती के लिए पहले खेत की साधारण हल या कल्टीवेटर से 1-2 जुताई गहरी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद और नीम की खली डालनी चाहिए इसके पौधे इस किस्म के बीज द्वारा लगाए जाते है ये किस्म विभिन्न प्रकार की मिट्टी और जलवायु परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है बुवाई के बाद कपास की अजीत-199 बीजी किस्म की फसल करीब 140-150 दिन में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप कपास की अजीत-199 बीजी किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार पैदावार और कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है एक एकड़ में कपास की अजीत-199 बीजी किस्म की खेती करने से करीब 22-25 क्विंटल तक की उपज मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। कपास की अजीत-199 बीजी किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े गोल्ड से कम नहीं ये फसल की खेती, 1 बार करें बुवाई फसल तैयार होने के बाद नहीं भी की खुदाई तो भी जमीन में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ेगी पैदावार

Leave a Comment