इस फसल की डिमांड बाजार में सालभर खूब अधिक मात्रा में होती है क्योकि इसका इस्तेमाल कई बीजों में खूब होता है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
पैसा छापने की मशीन है ये फसल की खेती
अदरक की ये किस्म खेती के लिए बहुत उपयुक्त होती है इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और कमाई बहुत शानदार होती है ये किस्म आकर्षक गांठों के साथ प्रकंद विगलन रोग के प्रति सहनशील होती है। जिससे फसल में रोग लगने का खतरा नहीं रहता है। इस किस्म के अदरक की गांठें देखने में आकर्षक होती है इसलिए इसकी डिमांड और कीमत दोनों ही बाजार में खूब अधिक होती है आप इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है अदरक की सुरभि किस्म की खेती की ये अदरक की एक उन्नत किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

कैसे करें खेती
अगर आप अदरक की सुरभि किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अदरक की सुरभि किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली चिकनी, रेतीली और लाल सभी प्रकार की मिट्टी उपयुक्त होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। जिससे मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है। इसकी बिजाई के लिए 15 सेंटीमीटर ऊंचे और 1 मीटर चौड़े बैड बनाने चाहिए। बुवाई के लिए स्वस्थ और रोग मुक्त प्रकंदों का चयन करना चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 225-235 दिन में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप अदरक की सुरभि किस्म की खेती करते है तो आपको खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है एक एकड़ में अदरक की सुरभि किस्म की खेती करने से करीब 80-100 क्विंटल तक पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये अदरक की एक उन्नत और उच्च उपज देने वाली किस्म है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद