इस फसल की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी डिमांड मार्केट में बहुत अधिक होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
फायदे का तगड़ा सौदा है इस फसल की खेती
मक्का की खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाली वैरायटी का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको मक्का की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होती है इसकी खेती से न केवल ज्यादा पैदावार मिलती है बल्कि ये TLB रोग के प्रति मध्यम रूप से प्रतिरोधी भी होती है लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है मक्का की पूसा स्वीट कॉर्न हाइब्रिड-2 किस्म की खेती की ये मक्का की मीठे दाने वाली किस्म है जिसे तब तोड़ा जाता है जब दाने मुलायम और दूधिया होते है।

कैसे करें खेती
अगर आप मक्का की पूसा स्वीट कॉर्न हाइब्रिड-2 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मक्का की पूसा स्वीट कॉर्न हाइब्रिड-2 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट या चिकनी मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है इसकी बुवाई के लिए मई जून का महीना उपयुक्त होता है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 4-6 किग्रा बीज पर्याप्त होता है बुवाई के बाद मक्का की पूसा स्वीट कॉर्न हाइब्रिड-2 किस्म की फसल करीब 103 दिनों में पूरी हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप मक्का की पूसा स्वीट कॉर्न हाइब्रिड-2 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई और बंपर पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में मक्का की पूसा स्वीट कॉर्न हाइब्रिड-2 किस्म की खेती करने से करीब 46 क्विंटल तक की उपज प्राप्त होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये मक्का की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।
यह भी पढ़े काजू बादाम से भी ताकतवर है ये दाना, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से छापेगा अंधाधुंध पैसा, जाने नाम