सुपर फूड की खेती से करेगी किसानों का जीवन खुशहाल। आइए इस सब्जी के बारे में विस्तार से जानते है।
किसान अल्पेश भाई पटेल
आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो सौंदरपूरा गांव के अमरावली जिले के वेद तालुका के रहने वाले हैं। यह कद्दू की खेती करके खूब मुनाफा कमा रहे हैं। किसान अल्पेश भाई पटेल कद्दू की अलग-अलग किस्म की खेती करते हैं। फिलहाल वह कद्दू की खेती से हर बीघा लाखों की कमाई प्राप्त कर रहे हैं। इस किसान सफलता के बारे में जानते हैं।
कद्दू की किस्में
किसान अल्पेश भाई पटेल कद्दू की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। इन्होंने पिछले 4 सालों में मकोनी और सर्दियों में लकी और गोल्डन बेबी जैसी कद्दू की किस्म की खेती करके मुनाफा कमाया है।
यह भी पढ़े: किसाने की हुई बल्ले-बल्ले, पूरे 68100 किसानों को मिलेगा अगले सप्ताह खरीब सीजन की फसल नुकसानी मुआवजा
इन्होंने बताया कि हर सीजन में लगभग 300 से 400 मन कद्दू का उत्पादन हो जाता है हर सीजन में लगभग 200 से 250 रुपए प्रति मन की कीमत में कद्दू बिक जाते हैं। इनको हर बीघा से लाख रुपए की कमाई हो जाती है।
कद्दू की खेती कम पानी में
कद्दू की खेती करने वाले अल्पेश भाई का कहना है कि कद्दू की खेती बहुत ही कम पानी में हो जाती है। यह फसल सुखी इलाके के लिए बहुत उपयुक्त मानी जाती है। कद्दू की खेती में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम किया जाता है। कद्दू की खेती में नई-नई तकनीकियों को अपना करके अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जाता है।
कद्दू की खेती से कमाई
कद्दू की खेती करके किसान अल्पेश भाई पटेल अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। इनका कहना है कि यह एक बीघा जमीन में लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं। इसी तरह वह कद्दू की खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं।