पुदीने की खेती से बदल जायेगी किस्मत, जानिये कैसे करें पुदीने की खेती और कितने निवेश में कितनी होगी कमाई

पुदीने की खेती से बदल जायेगी किस्मत, जानिये कैसे करें पुदीने की खेती और कितने निवेश में कितनी होगी कमाई। ताकि पुदीने की खेती की हो पूरी जानकारी।

पुदीना की मांग

इस समय हर्बल फसलों की खेती की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में पुदीना जो की एक हर्बल उत्पाद के अंतर्गत आता है इसकी मांग भी बढ़ रही है। बता दे की आयुर्वेदिक दबाओं के चलन से पुदीने की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है। जिसके कारण पुदीने की खेती करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

पुदीने की मांग दवा बनाने वाली कंपनियों के साथ-साथ सौंदर्य उत्पादों का निर्माण, तेल, टूथपेस्ट के साथ-साथ खाने की चीज जैसे कि कैंडी आदि में पुदीने का फ्लेवर डालने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। तो चलिए जानते हैं पुदीने की खेती कैसे होती है और इसमें कितनी कमाई के साथ खर्चा आएगा।

पुदीने की खेती से बदल जायेगी किस्मत, जानिये कैसे करें पुदीने की खेती और कितने निवेश में कितनी होगी कमाई

यह भी पढ़े- 2 महीने में होगी 2 से 3 लाख रु की कमाई, ऐसे लगाए ये नगदी फसल, युवा किसान इससे हुआ धनवान, आप भी जानिए कैसे

पुदीना की खेती कैसे करें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने पुदीने की खेती कैसे करें।

पुदीने की खेती उस मौसम में की जाती है जब ना ज्यादा ठंड पड़ रही हो और ना ही ज्यादा गर्मी।

  • पुदीने की खेती के लिए ऐसी मिट्टी का चुनाव करना चाहिए जिसमें पानी ना रुकता हो यानी कि जल निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।
  • जिसमें मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच हो तो बेहतर होता है।
  • पुदीना की खेती करने से पहले हमें खेत की अच्छे से जुताई कर लेनी चाहिए और मिट्टी को बराबर कर देना चाहिए।
  • इसके बाद मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाने के लिए आपको 10 टन के करीब गोबर की खाद खेतों में डालकर पाटा करना चाहिए।
  • इसके बाद आप खेत में क्यारी बनाकर पुदीना की जड़े रोप सकते हैं। फिर आपको पानी डाल देना है और समय-समय पर खेतों में पानी डालते रहना है। लेकिन ज्यादा पानी नहीं भरना है।
  • इसके बाद आपको 3 से 4 महीने में फसल तैयार होकर मिल जाएगी।

पुदीना की खेती में निवेश और कमाई

पुदीना की खेती से होने वाली कमाई की बात करें तो जैसा कि हमने ऊपर बताया इसकी अच्छी खासी मांग है। जिसके अगर किसान भाई 20 से 25000 रुपए निवेश करके पुदीने की खेती करते है तो इससे एक से डेढ़ लाख रुपए की कमाई हो सकती है। यानी कि एक तरह से इसमें तीन गुना से ज्यादा मुनाफा है। वही समय भी कम लग रहा है और इसकी खेती भी आसान है।

यह भी पढ़े- किसान की हुई चांदी, खरबूजा लगाकर की 3 लाख की कमाई, जानिये कितने एकड़ में लगाया और कितना आया खर्चा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद