एक एकड़ से 9 लाख रु कमाना है तो हरी मिर्च की यह लंबी वैरायटी लगाए, जाने कितना मिलेगा उत्पादन

On: Monday, July 28, 2025 3:00 PM
बरसात में हरी मिर्च की खेती

एक एकड़ की जमीन से लखपति बनना चाहते हैं तो यहां पर आपको हरी मिर्च की शानदार वैरायटी बताने जा रहा है जिससे अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं-

बरसात में हरी मिर्च की खेती

बरसात में हरी मिर्च की खेती कर सकते हैं। बरसात में हरी मिर्च के अगेती खेती की जाती है जिसमें यहां पर आपको खेती का तरीका, वैरायटी, उत्पादन, कमाई सब कुछ की जानकारी दी जाएगी। जिससे प्रति एकड़ 9 लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक की आमदनी ले सकते हैं। हरी मिर्च की डिमांड हर दिन रहती है जिससे इसकी खेती में किसानों को फायदा ही होगा।

मिर्च की खेती बेड बनाकर करें

बरसात में मिर्च की खेती कर रहे हैं तो 1 फीट ऊंचाई का बेड बनाकर उसमें खेती करें, क्यारियों में रोपाई करें। जिसमें जिगजैग तरीके से पौधे की रोपाई कर सकते हैं। पौधे जब बड़े हो जाते हैं तो फिर उन्हें तार और बांस से सपोर्ट देना चाहिए। बीच-बीच में कुछ गेंदे के फूल भी लगाने चाहिए जिससे उत्पादन बढ़ता है, कीट की समस्या कम आती है। साथ ही मल्चिंग का इस्तेमाल करें। जिससे खरपतवार नहीं होगी। पौधों का विकास अच्छे से होगा मिट्टी में नमी बनी रहेगी।

मिर्ची की वैरायटी के बारे में जाने

मिर्च के यहां पर सिजलिंग हॉट किस्म /Sizzling Hot की बात की जा रही है। यह 65 दिन बाद उत्पादन देने लगती हैं। इसका स्वाद तीखा होता है। जिसमें बताया जाता है की ज्वाला मिर्च जैसे तीखा होता है. इसमें बहुत ज्यादा फूल भी आते हैं, और जैविक खाद से उत्पादन बढ़ा सकते हैं। इस वैरायटी के बीज ऑनलाइन भी मंगा सकते है जिसमें 10 ग्राम 490 में मिलता है। मिर्च की यह वैरायटी 7 से लेकर 10 महीना तक उत्पादन देती है।

यह भी पढ़े- MBA कर नौकरी नहीं खेत चुना, करोड़ो की हो रही कमाई, नई तकनीक से किसान पिता की आमदनी में किया इजाफा

एक एकड़ में उत्पादन कितना मिलेगा

एक एकड़ में हरी लंबी मिर्च की खेती करते हैं तो 30 टन तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें सही तरीके से खेती करनी होगी। बरसात में खेत में पानी रुकना नहीं चाहिए। एक एकड़ में अगर 30 टन उत्पादन मिल जाता है, कीमत ₹30 किलो भी मिलती है तो भी किसान ₹9 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। अगर कीमत 40 रुपए मिलती है तो 12 लाख तक आमदनी हो जाती है।

लेकिन अगर किसान सही तरीके से खेती नहीं करते हैं या कीट-रोग का सामना करना पड़ता है तो उत्पादन घट जाता है 15 टन उत्पादन होता है, और कीमत इस समय जो बाजार में चल रही है 3145 प्रति क्विंटल तो इस हिसाब से 4 लाख 71,750 की कमाई हो पाती है।

यह भी पढ़े- 2 एकड़ के जमीन से 10 लाख रुपए सालाना कमा रहे सरगुजा जिले के प्रगतिशील किसान, जाने इस चमत्कार का राज

Leave a Comment