सुगंधित चावल की खेती से महक जाएगा किसानों का जीवन, चमक उठेगी किस्मत मार्केट में है खूब डिमाडं, जाने रोपाई से लेकर कटाई की प्रक्रिया

On: Tuesday, November 19, 2024 2:43 PM
सुगंधित चावल की खेती से महक जाएगा किसानों का जीवन, चमक उठेगी किस्मत मार्केट में है खूब डिमाडं, जाने रोपाई से लेकर कटाई की प्रक्रिया

सुगंधित चावल की खेती से महक जाएगा किसानों का जीवन, चमक उठेगी किस्मत मार्केट में है खूब डिमाडं, जाने रोपाई से लेकर कटाई की प्रक्रिया।

सुगंधित चावल की खेती से महकेगा जीवन

धान की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है आज हम आपको धान की एक ऐसी वैरायटी की खेती के बारे में बात रहे है जो मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होती है इस चावल की खेती करने से बहुत तगड़ा मुनाफा होता है लोग इस सुगंधित चावल को खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है और बाजार से बहुत अधिक मात्रा में खरीदते है। इसलिए इसकी बिक्री खूब होती है। इस चावल को बनाने से पूरा किचन इसकी खुशबू से महक जाता है। हम बात कर रहे है बासमती चावल की खेती की बासमती चावल की खेती बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े बांग्लादेश और श्रीलंका का राष्ट्रीय फल जिसकी भारत में सब्जी बनाकर खाते हैं लोग, पूरे साल में आता है 1 बार, जाने क्या है नाम

बासमती चावल की खेती

अगर आप बासमती चावल की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी और उत्पादन भी बहुत जबरदस्त होगा। बासमती चावल की खेती के लिए खेत को पानी से भरकर 2-3 बार जुताई करके पाटा लगाना चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है बुवाई से पहले इसके बीजों को 5 लीटर पानी में गोबर की खाद और गौ मूत्र को अच्छे से मिलकर 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना चाहिए। 24 घंटे बाद बीजों को निकाल कर धूप में सुखाकर फिर बुवाई करनी चाहिए जिससे फसल का उत्पादन बहुत ज्यादा जबरदस्त होता है और फसल में रोग लगने का खतरा भी नहीं रहता है। बुवाई के बाद इसकी फसल 130 दिनों में पककर कटाई के लिए तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप बासमती चावल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि बासमती चावल की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा होती है अधिकतर लोग बासमती चावल ही खरीदना पसंद करते है क्योकि इस चावल का स्वाद और सुगंध दोनों ही बहुत जबरदस्त होता है। बाजार में बासमती चावल की कीमत करीब 130 से 140 रूपए प्रति किलो तक होती है। आप इसकी खेती से 4 से 5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। बासमती चावल की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है

यह भी पढ़े महंगे एयर प्यूरीफायर की जगह घर ले आएं ये 3 सस्ते पौधे, हवा को करते है एकदम शुद्ध घर को बनाते है पॉल्यूशन फ्री, जाने नाम और काम

Leave a Comment