सर्दियों के मौसम में करें इस सब्जी की खेती, सिर्फ 40 दिनों में खेती से कमाएं लाखों मार्केट में सालभर रहती है खूब डिमांड, जाने नाम

विंटर सीजन इस सब्जी की खेती के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है इसकी डिमांड देश विदेश में भी बहुत होती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।

सर्दियों के मौसम में करें इस सब्जी की खेती

इस विदेशी सब्जी की खेती सर्दियों के मौसम में जरूर करनी चाहिए क्योकि इसकी मांग मार्केट में सालभर बहुत अधिक मात्रा में होती है इस सब्जी की खेती में ज्यादा मेहनत और लागत नहीं लगती है। इसको लोग सबसे ज्यादा सलाद के रूप में खाना बहुत पसंद करते है। आप इस विदेशी सब्जी की खेती से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है आइसबर्ग लेट्यूस की खेती की आइसबर्ग लेट्यूस की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: गेहूं की फसल में डालें ये उर्वरक, बाली होगी दोगुना तेजी से लंबी और दाना होगा मोटा तगड़ा, जाने नाम

आइसबर्ग लेट्यूस की खेती

अगर आप आइसबर्ग लेट्यूस की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आइसबर्ग लेट्यूस की खेती ठंडे मौसम में की जाती है आइसबर्ग लेट्यूस की खेती के लिए औसत हवा का तापमान 10-20 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। आइसबर्ग लेट्यूस की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी की ज़रूरत होती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके बीज आपको बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। इसकी बुआई के समय बीजों को 1/4 इंच गहराई में बोना चाहिए इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुआई के बाद इसकी फसल करीब 40 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी आमदनी

आइसबर्ग लेट्यूस की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है क्योकि इसकी मांग देश विदेश में भी बहुत ज्यादा होती है एक हेक्टेयर में आइसबर्ग लेट्यूस की खेती करने से करीब 110-114 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है आप इसकी खेती से करीब 2 से 3 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। आइसबर्ग लेट्यूस की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है इसलिए आइसबर्ग लेट्यूस की खेती जरूर करनी चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment