किसानों के लिए इस सब्जी की अगेती खेती बहुत लाभ की साबित होती है क्योकि इसकी मांग बाजार में खूब होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इस सब्जी की खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
जनवरी में करें इस सब्जी की खेती
किसान भाई अन्य फसलों के मुकाबले कम दिनों में अच्छा मुनाफा कामना चाहते है तो इस सब्जी की खेती कर सकते है ये एक ऐसी सब्जी है जिसकी डिमांड बाजारों में हमेशा बनी रहती है। जनवरी के महीने में इसकी अगेती खेती करना कई किसानों के लिए फ़ायदेमदं साबित हो सकता है। लोग इस सब्जी को खाना बहुत पसंद करते है इसलिए इस सब्जी की बिक्री बाजार में खूब होती है। इसकी खेती में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। हम बात कर रहे है करेले की पूसा स्पेशल किस्म की खेती की ये करेले की एक बेहतरीन किस्म है इसकी खेती बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।
करेले की पूसा स्पेशल किस्म की खेती
अगर आप करेले की पूसा स्पेशल किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। करेले की पूसा स्पेशल किस्म की खेती जनवरी-फ़रवरी से जून महीने तक होती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में जैविक खाद डालनी चाहिए। करेले की पूसा स्पेशल किस्म की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी बहुत अच्छी मानी जाती है इसकी बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप करेले की पूसा स्पेशल किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी मांग मार्केट में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। एक एकड़ में करेले की पूसा स्पेशल किस्म की खेती करने से करीब 60 क्विंटल तक करेले की पैदावार मिल सकती है। आप इसकी खेती से एक एकड़ में करीब 2 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। करेले की ये किस्म किसानों के लिए बहुत फायदे की साबित होती है। इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।