अक्टूबर में जरूर करें इस सब्जी की खेती, मार्केट में बिकेगी अच्छी महंगी खेती से 3 महीने में होगा 3 लाख से अधिक मुनाफा, जाने डिटेल

On: Thursday, October 2, 2025 9:15 AM
अक्टूबर में जरूर करें इस सब्जी की खेती, मार्केट में बिकेगी अच्छी महंगी खेती से 3 महीने में होगा 3 लाख से अधिक मुनाफा, जाने डिटेल

इस सब्जी की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफा कराने वाली होती है किसान इसकी बुवाई अभी कर देंगे तो ठंड तक ये मार्केट में आ जाएगी जिससे कमाई जबरदस्त होगी।

अक्टूबर में जरूर करें इस सब्जी की खेती

सेम की खेती किसानों के लिए व्यावसयिक रूप से फायदे का सौदा साबित होती है। इसकी बुवाई के लिए किस्म सेम की इस के बीजों को चुन सकते है। ये किस्म बहुत उच्च गुणवत्ता वाली होती है इस किस्म की फलियां हरी सफेद, चौड़ी, चपटी और रसदार होती है इसके प्रति गुच्छे में 8 से 12 फलियाँ लगती है। इसकी मांग बाजार में बहुत होती है लोग बाजार में ताजी फलियां देखकर इसे जल्दी खरीदना पसंद करते है। हम बात कर रहे है सेम की कल्याणपुर किस्म की ये सेम की अच्छी गुणवत्ता वाली किस्म है।

सेम की कल्याणपुर किस्म

सेम की कल्याणपुर किस्म की खेती के लिए खेत की अच्छी जुताई करना चाहिए और मचान विधि का इस्तेमाल करना चाहिए। सेम की बेल फैलने वाली होती है बेल को मचान पर चढ़ाने से पैदावार अच्छी होती है इसकी खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली बलुई-दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है इसकी बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए बुवाई से पहले बीजों को पानी में भिगोकर रखना चाहिए और रोग से बचाने के लिए कवकनाशी से उपचारित करना चाहिए। बुवाई के बाद  
जब फलियाँ पूरी तरह विकसित हो जाएँ और कोमल अवस्था में हों तब फसल की तुड़ाई कर लेनी चाहिए। इसकी फसल लगभग तीन महीने में तैयार हो जाती है।

जबरदस्त होगी कमाई

सेम की कल्याणपुर किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है ये मार्केट में 20 से 30 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकती है एक हेक्टेयर में सेम की कल्याणपुर किस्म की खेती करने से करीब 160-170 क्विंटल तक का उत्पादन आराम से प्राप्त किया जा सकता है। एक हेक्टेयर में आप इसकी खेती से लगभग 3,40,000 से 5,10,000 रुपए की कमाई आराम से कर सकते है। इसकी खेती जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़िए इस सीजन गेहूं की ये पॉपुलर वैरायटी को लगाएं खूब सारा पैसा कमाएं, मार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड, जानें खासियत