मई में करें इस सब्जी की खेती, सिर्फ 65 दिनों में लाखों रूपए से भर जाएगी तिजोरी मार्केट में बिकती है हाथों हाथ, जाने नाम

On: Wednesday, May 14, 2025 1:59 PM
मई में करें इस सब्जी की खेती, सिर्फ 65 दिनों में लाखों रूपए से भर जाएगी तिजोरी मार्केट में बिकती है हाथों हाथ, जाने नाम

ये सब्जी की मांग बाजार में खूब होती है क्योकि इसका सेवन करना लोग बहुत पसंद करते है इसलिए ये सब्जी मार्केट में हाथों हाथ बिक जाती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी है।

मई में करें इस सब्जी की खेती

लौकी की खेती के लिए उन्नत और उच्च किस्म के बीजों का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको लौकी की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो गर्मियों के मौसम में खेत के लिए सबसे उपुक्त होती है इस किस्म के फल 15 से 20 सेंटीमीटर मोटे, हरे रंग के गोल आकार के होते है इसकी खेती में लागत मेहनत बेहद कम आती है और कम दिनों में फसल तैयार हो जाती है अगर आप कम लागत और कम दिनों में खेती से लाखों रूपए कमाना चाहते है तो आप लौकी की ये किस्म की खेती जरूर करें। हम बात कर रहे है लौकी की पूसा समर प्रोलिफिक राउंड किस्म की खेती की ये लौकी की एक गोल किस्म है, जो गर्मी के मौसम के लिए उपयुक्त है। 

यह भी पढ़े बारिश के मौसम में जरूर करें इस सब्जी की खेती, सिर्फ 50 दिनों में बरसेगा छप्परफाड़ पैसा मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप लौकी की पूसा समर प्रोलिफिक राउंड किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से समझना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लौकी की पूसा समर प्रोलिफिक राउंड किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली मिट्टी उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए खेत की पहली जुताई मिट्टी पलट हल से करनी चाहिए फिर दो जुताई कल्टीवेटर से करनी चाहिए। बुवाई से पहले बीजों का उपचार करना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद और नीम खली का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद लौकी की पूसा समर प्रोलिफिक राउंड किस्म की फसल करीब 65 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप लौकी की पूसा समर प्रोलिफिक राउंड किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई और पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर लौकी की पूसा समर प्रोलिफिक राउंड किस्म की खेती करने से करीब 90 से 100 क्विंटल की उपज मिलती है। आप इसकी खेती से 1 से 1.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये लौकी की एक उच्च उपज देने वाली लोकप्रिय किस्म है।

यह भी पढ़े अंधाधुन कमाई का जरिया है ये काला फल, बाजार में बिकता है 150 रूपए प्रति पीस खेती से बन जायेंगे धन्ना सेठ, जाने नाम

Leave a Comment