जून में करें इस सब्जी की खेती, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा 70 दिनों में खेती से होगी अंधाधुन कमाई, किसान तुरंत शुरू कर दें ये खेती

On: Tuesday, June 3, 2025 9:30 AM
जून में करें इस सब्जी की खेती, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा 70 दिनों में खेती से होगी अंधाधुन कमाई, किसान तुरंत शुरू कर दें ये खेती

इस सब्जी की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में सब्जी और दाल दोनों के रूप में होती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।

जून में करें इस सब्जी की खेती

जून के महीने में इस सब्जी की खेती से किसान बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते है इसकी खेती कम लागत में अधिक मुनाफा कराने वाली होती है इसकी खेती से न कवल ज्यादा उपज मिलती है बल्कि ये बाजार में बहुत डिमांडिंग भी होती है। आप इस सब्जी की खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है इसकी खेती में सबसे खास बात ये है की इसकी खेती से न सिर्फ सब्जी प्राप्त होती है बल्कि इसकी खेती से दाल, चारा और हरी खाद भी मिलती है। हम बात कर रहे है लोबिया की लोबिया टा-2 किस्म की खेती की ये लोबिया की एक किस्म है जो दाने और हरी फलियों के लिए उगाई जाती है ये एक लोकप्रिय खरीफ फसल है जिसका उपयोग चारे और हरी खाद के लिए भी किया जाता है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, महीनेभर फूलों से लदा रहेगा पौधा पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे नीले फूल, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप लोबिया टा-2 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लोबिया टा-2 किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी उपयुक्त होती है इसके पौधे इस किस्म के बीज के माध्यम से लगाए जाते है। इसके बीज आपको बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जायेंगे। इसकी बुवाई पंक्तियों में की जाती है जिसमें पंक्ति से पंक्ति की दूरी 45-50 सेमी होनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद लोबिया टा-2 किस्म की फसल करीब 70-80 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप लोबिया टा-2 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में लोबिया टा-2 किस्म की खेती करने से करीब 180-190 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है ये लोबिया की उच्च गुणवत्ता और अधिल उपज देने वाली किस्म है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: तुलसी के पौधे में डालें ये 2 चीज, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की हरा-भरा खूब घना होगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment