जून में करें इस सब्जी की खेती, किसानों की आय सिर्फ 47 दिनों में होगी दिन दूनी रात चौगुनी मार्केट है खूब डिमांड, जाने नाम

On: Monday, June 2, 2025 1:24 PM
जून में करें इस सब्जी की खेती, किसानों की आय सिर्फ 47 दिनों में होगी दिन दूनी रात चौगुनी मार्केट है खूब डिमांड, जाने नाम

इस सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी और अधिक मुनाफे वाली होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है तो चलिए जानते है कौन सी फसल की खेती है।

जून में करें इस सब्जी की खेती

भिंडी की ये किस्म की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा मानी जाती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है इस किस्म के फल गहरे हरे रंग के होते है और 11-14 सेमी तक लंबे होते है। इसकी खेती से न केवक ज्यादा उत्पादन मिलता है बल्कि ये कुछ सामान्य बीमारियों के प्रति प्रतिरोधी होती है। आप भिंडी की इस वैरायटी की खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है भिंडी की काशी चमन किस्म की खेती की ये भिंडी की एक स्वदेशी लोकप्रिय किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े जून में करें धान की इस किस्म की खेती, एक हेक्टेयर में देगी रिकॉर्डतोड़ पैदावार-उपज देख पड़ोसी भी पूछेंगे खेती का राज, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप भिंडी की काशी चमन किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। भिंडी की काशी चमन किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है अच्छी उपज के लिए मिट्टी का पीएच स्तर 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए। बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 8-10 किग्रा बीज की जरूरत होती है और बुवाई से पहले बीजों का उपचार करना चाहिए। बीजों को 45 सेमी × 20 सेमी की दूरी पर बोना चाहिए। बुवाई के बाद भिंडी की काशी चमन किस्म की फसल करीब 45 से 50 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप भिंडी की काशी चमन किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार और कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में भिंडी की काशी चमन किस्म की खेती करने से करीब 150-160 क्विंटल तक का उत्पादन मिलता है आप इसकी खेती से करीब 2 से 2.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये भिंडी की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, महीनेभर फूलों से लदा रहेगा पौधा पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे नीले फूल, जाने नाम

Leave a Comment