फरवरी-मार्च में लगाएं ये सब्जी, ना मौसम का असर ना ज्यादा खर्च, मिलेगी बंपर पैदावार और तगड़ी कमाई

किसान अगर गर्मी में सब्जी की खेती से अधिक कमाई करना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि कौन सी फसल तेज धूप से बच जाएगी और उत्पादन अधिक देगी-

फरवरी-मार्च में खेती

नमस्कार किसान भाइयों, इसलिए एक में आपको फरवरी-मार्च में लगाई जाने वाली एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे किसान कम लागत में लगाकर बढ़िया उत्पादन के साथ तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं। गर्मियों में सब्जियों की अच्छी खासी कीमत मिल जाती है। लेकिन किसानों को वही सब्जियां लगाना चाहिए जो की गर्मी में तेज धूप सहन कर सके, नहीं तो अगर फसल ही सूख जाएगी तो उत्पादन कैसे मिलेगा और जो लागत लगी है वह भी पानी में डूब जाएगी।

इसीलिए आज किसानों को उस फसल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च में भी किसान लगा लेंगे तो अच्छा उत्पादन मिलेगा तापमान का इस पर असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़े- फरवरी-मार्च में 1 एकड़ के खेत में डाल दें 800 ग्राम यह बीज, गर्मी में होगी ताबड़तोड़ कमाई

इस फसल को लगाएं तगड़ा मुनाफा कमाए

किसान फरवरी और मार्च में लोबिया की खेती कर सकते हैं। लोबिया की खेती एक कम उपजाऊ जमीन में भी करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। लेकिन अगर आपके खेत की मिट्टी उपजाऊ है तो कम बीजों की जरूरत पड़ेगी, अच्छा खासा उत्पादन मिलेगा और खाद भी कम डालना पड़ेगा। लोबिया की फसल 30-35 दिन में उत्पादन देने लगती है। 60-70 दिन की है फसल है, यानी कि जल्दी से खेत भी खाली हो जाएगा और एक एकड़ की जमीन में 2 से 3 किलो बीजों की जरूरत पड़ती है। अगर बेड बनाकर खेती करते हैं तो ढाई किलो बीजों की जरूरत पड़ेगी, चलिए नीचे लिखिए बिंदुओं के अनुसार इसकी खेती के बारे में जानते हैं-

  • लोबिया की खेती करने के लिए सबसे पहले बढ़िया खेत तैयार करें, दो बार जुताई कर लीजिये।
  • इसके बाद अगर आपके खेत की मिट्टी उपजाऊ है तो बहुत ज्यादा गोबर खाद डालने की जरूरत नहीं है। अगर रासायनिक खाद में जाना चाहते हैं तो डीएपी 30-35 किलो और एमओपी 20 किलो डाल सकते हैं।
  • दो बार जुताई करेंगे, खाद डालेंगे, फिर एक बार जुताई करेंगे और फिर बेड बनाकर खेती कर सकते हैं। अगर किसान बेड बनाना नहीं चाहते हैं, ड्रिप सिंचाई में खर्च नहीं करना चाहते हैं तो सामान्य विधि से बीज बोकर खेती कर सकते हैं।
  • जिसमें दो लाइन के बीच की दूरी 1 फिट रखे और दो बीजों के बीच की दूरी 7 से 8 इंच रखें।
  • इसकी खेती के लिए बलुई दोमट और हल्की दोमट मिट्टी बेहतरीन होती है।
  • लोबिया की खेती में किसानों को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस खेत में वह लोबिया लगा रहे हैं वहां पानी के निकासी बढ़िया हो खेत में पानी रुकना नहीं चाहिए।

लोबिया की कीमत

किसान अगर फरवरी-मार्च में लोबिया की खेती करते हैं तो उन्हें 40 से ₹50 तक मंडी भाव मिल जाएगा। लेकिन जिन किसानों ने पहले ही खेती कर ली है उन्हें 60 से 70 रुपए तक मंडी में कीमत इसकी मिल सकती है। लेकिन अगर किसान अभी भी लगाते हैं तो उन्हें अच्छा भाव मिलेगा। गर्मियों में लोबिया की बढ़िया कीमत मिल जाएगी, और हरी सब्जियों की आवक कम हो जाती है तो उसमें भी मुनाफा होगा।

यह भी पढ़े- खेत खाली होते ही गर्मी में करें इस मोटे अनाज की खेती, धान की बुवाई से पहले खाली हो जाएगा खेत, कम पानी में होगी तगड़ी कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद