बरसात में बंजर जमीन में करें इस सब्जी की खेती, बाजार में बिकती है 250 रूपए किलो मार्केट में है तगड़ी डिमांड, जाने नाम

On: Wednesday, June 4, 2025 2:19 PM
बरसात में बंजर जमीन में करें इस सब्जी की खेती, बाजार में बिकती है 250 रूपए किलो मार्केट में है तगड़ी डिमांड, जाने नाम

इस सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी और अधिक मुनाफे वाली साबित होती है इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

बरसात में करें इस सब्जी की खेती

ककोड़े की खेती बहुत फायदेमंद होती है लेकिन इसकी खेती के लिए उन्नत और उच्च गुणवत्ता वाली किस्म का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको ककोड़े की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत अधिक उपज देने वाली होती है और कम दिनों में तैयार हो जाती है इसकी खेती से न केवल अधिक उपज प्राप्त होती है बल्कि ये कई कीटों और बीमारियों के प्रति प्रतिरोधी होती है हम बात कर रहे है ककोड़ा की इंदिरा ककोड़ा 1 किस्म की खेती की ये ककोड़ा की एक लोकप्रिय किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े 100 रूपए किलो बिकती है ये सब्जी, बरसात में करें बुवाई 90 दिनों में होगी रिकॉर्डतोड़ कमाई साल में तीन बार मिलेगा बंपर उत्पादन

कैसे करें खेती

अगर आप ककोड़ा की इंदिरा ककोड़ा 1 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इंदिरा ककोड़ा 1 किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली रेतीली-दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है बंपर उत्पादन के लिए मिट्टी का pH मान 6 से 7 के बीच होना चाहिए। इसकी खेती के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुवाई के बाद इंदिरा ककोड़ा 1 किस्म की फसल करीब 40 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप ककोड़ा की इंदिरा ककोड़ा 1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त उत्पादन देखने को मिलेगा एक एकड़ में इंदिरा ककोड़ा 1 किस्म की खेती करने से करीब 20 से 25 से ज्यादा का उत्पादन हो सकता है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये बाजार में करीब 150 से 250 रूपए प्रति किलो तक बिकता है। इंदिरा ककोड़ा 1 किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में आएंगी अनगिनत कलियाँ, बस पौधे में आधा चम्मच डालें ये चीज सैकड़ों फूलों लद जायेगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment