जुलाई में करें तोरई की इस किस्म की खेती, 55 दिनों में होगी लाखों रूपए की कमाई बंजर जमीन में भी मिलेगी बंपर पैदावार, जाने नाम

तोरई की ये किस्म की खेती उच्च पैदावार और गुणवत्ता वाली होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

जुलाई में करें तोरई की इस किस्म की खेती

तोरई की खेती के लिए इस किस्म के बीजों का चुनाव करना बहुत लाभकारी साबित होता है इसकी खेती में लागत बहुत कम आती है और मुनाफा जबरदस्त होता है। ये किस्म बड़े आकार की और चिकनी तोरई पैदा करती है इसकी खासियत ये है की ये किस्म विभिन्न रोगों के प्रति सहनशील होती है जिससे फसल को कम नुकसान होता है हम बात कर रहे है तोरई की आशीर्वाद F1 किस्म की खेती की ये तोरई की एक संकर हाइब्रिड किस्म है जो उच्च उपज और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जानी जाती है। ये किस्म घरेलू और व्यावसायिक किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो उच्च गुणवत्ता वाली तोरई उगाना चाहते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बरसात में लगाना है जेड प्लांट की कटिंग, तो ऐसे करें मिट्टी तैयार दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ नर्सरी वालों ने स्वयं इस्तेमाक करके दिखाया कमाल

कैसे करें खेती

अगर आप तोरई की आशीर्वाद F1 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होना चाहिए। तोरई की आशीर्वाद F1 किस्म की खेती के लिए उचित जल निकास वाली दोमट और बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त है। मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और 2.5-3 मीटर की दूरी पर 45 सेमी चौड़ी और 30-40 सेमी गहरी नालियां बनानी चाहिए। बीजों को 50-60 सेमी की दूरी पर नालियों के दोनों किनारों पर बोना चाहिए और एक जगह पर 1-2 बीज बोने चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद तोरई की आशीर्वाद F1 किस्म की फसल करीब 55 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

अगर आप तोरई की आशीर्वाद F1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक एकड़ में तोरई की आशीर्वाद F1 किस्म की खेती करने से करीब 80-100 क्विंटल तक का उत्पादन होता है आप इसकी खेती से 1 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। तोरई की आशीर्वाद F1 किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है। ये एक उच्च उपज देने वाली उन्नत किस्म है।

यह भी पढ़े नींबू की ये किस्म बना देगी मालामाल, एकबार करें पौधों की रोपाई 20 साल तक होगी तगड़ी कमाई खेती से हर साल होगा लाखों का मुनाफा

Leave a Comment