नींबू की ये खास वैरायटी की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभ की होती है इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है और इसकी खासियत ये है की इसके पेड़ में पत्तियों से ज्यादा फल नजर आते है तो चलिए जानते है कौन सी क़िस्म है।
नींबू की ये वैरायटी की करें खेती
आज हम आपको एक ऐसी नींबू की खास वैरायटी के बारे में बता रहे है जो बंपर उत्पादन के मामले में सभी नींबू की किस्मों से आगे है। इस किस्म के नींबू की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसकी खेती में बहुत कम लागत आती है और बहुत जबरदस्त मुनाफा होता है इसकी खेती से आप जबरदस्त कमाई कर सकते है इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है क्योकि इसका उपयोग सबसे ज्यादा अचार मुरब्बा बनाने में किया जाता है जो बाजार में खूब बिकता है। हम बात कर रहे है कुंभकाट कागजी नींबू की खेती की तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।
कुंभकाट कागजी नींबू की खेती
कुंभकाट कागजी नींबू की खेती बहुत लाभकारी होती है कुंभकाट कागज़ी नींबू की खेती के लिए पहले खेत को अच्छी तरह से जोतकर समतल करना चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। आपको बता दें इसके पौधे नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है। इसकी खेती के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए इसके बीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। पौधों के लिए 60x60x60 सेंटीमीटर के गड्ढे खोदने चाहिए। गड्ढे में रोपाई के समय गोबर की खाद और सिंगल सुपर फ़ॉस्फ़ेट डालना चाहिए। रोपाई के बाद इसके पेड़ में करीब 3 साल में फल आना शुरू हो जाते है।
कितनी होगी कमाई
कुंभकाट कागजी नींबू की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है एक एकड़ में कुंभकाट कागजी नींबू की खेती करने से करीब 5 से 6 लाख रूपए की कमाई हो सकती है आपको बता दें आप इसक पौधों की एक बार रोपाई कर के कई सालों तक कमाई कर सकते है क्योकि इसके पेड़ों से कई सालों तक बंपर फलों का उत्पादन मिलता है कुंभकाट कागज़ी नींबू के एक पेड़ से करीब 60 किलो तक नींबू मिल सकते है।