राजमा की इस किस्म की करें खेती, मार्केट में है बहुत मांग 120 दिनों में होगी तैयार हर तरह की मिट्टी में देगी बंपर पैदावार, जाने नाम

राजमा की ये किस्म खेती के लिए बहुत उपयुक्त होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना काफी पसंद करते है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

राजमा की इस किस्म की करें खेती

राजमा की खेती में अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए अच्छी किस्म के बीजों का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको राजमा की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा पैदावार देने वाली होती है ये किस्म दिखने में हल्की भूरी और गुलाबी धब्बों वाली होती है। इसका उपयोग आमतौर पर मैक्सिकन और अमेरिकी व्यंजनों में इस्तेमाल की जाती है। आप इसकी खेती से बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है राजमा की पिंटो बीन्स किस्म की खेती की ये राजमा की एक लोकप्रिय किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट में डालें ये एक गोली, हरी भरी पत्तियों से घना होगा पौधा बार-बार खाद पानी देने की भी नहीं रहेगी झंझट, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप राजमा की पिंटो बीन्स किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। राजमा की पिंटो बीन्स किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। मिट्टी का पीएच मान 6.0 से 7.0 के बीच होना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले खेत की मिट्टी की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसकी खेती में पंक्तियों के बीच 30-45 सेमी और पंक्ति के भीतर पौधों के बीच 10-15 सेमी की दूरी रखनी चाहिए। बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 75-100 किलोग्राम की आवश्यकता होती है। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप राजमा की पिंटो बीन्स किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त पैदावार देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में राजमा की पिंटो बीन्स किस्म की खेती करने से करीब 30 से 32 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये राजमा की एक उन्नत किस्म है।

यह भी पढ़े सोयाबीन की इस किस्म की करें खेती, 90 दिनों में खेती से आएंगे लाखों बाजार में बिकती है 9000 रूपए प्रति क्विंटल, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment