नवंबर के अंत तक करे गाजर की ये किस्म की खेती, 90 दिनों में देगी तगड़ी पैदावार सेवन से आँखों की रोशनी होगी 4 गुना, जाने कौन सी किस्म है

On: Friday, November 22, 2024 4:42 PM
नवंबर के अंत तक करे गाजर की ये किस्म की खेती, 90 दिनों में देगी तगड़ी पैदावार सेवन से आँखों की रोशनी होगी 4 गुना, जाने कौन सी किस्म है

नवंबर के अंत तक करे गाजर की ये किस्म की खेती, 90 दिनों में देगी तगड़ी पैदावार सेवन से आँखों की रोशनी होगी 4 गुना, जाने कौन सी किस्म है।

आँखों की रोशनी होगी 4 गुना

गाजर का सेवन आँखों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है क्योकि गाजर में कई पोषक तत्व कूट-कूट कर भरे होते है। इसलिए लोग सलाद में गाजर खाना बहुत पसंद करते है गाजर की डिमांड बाजार में सर्दियों के सीजन में बहुत अधिक होती है क्योकि इसका हलवा ठंड से बचने के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है आज हम आपको गाजर की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो खेती में बहुत बंपर उत्पादन देती है और ये किस्म बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है आप इसकी खेती से कम दिनों में जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है पूसा केसर गाजर की किस्म की पूसा केसर गाजर की एक खास किस्म है इसका रंग एकदम लाल होता है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े ताकत का डबल डोज है ये ताकतवर दाना, मसल्स फुलाने में काजू बादाम को भी देता है मात खेती से होती है जीवन भर कमाई, जाने नाम और काम

पूसा केसर गाजर की खेती

अगर आप पूसा केसर गाजर की किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। इसकी खेती के लिए पहले खेत की जुताई करनी होती है और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी होती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जा सकते है इसके बीज बाजार में मिल जायेंगे। इसकी बुवाई के लिए एक हेक्टेयर में करीब 4-6 किलो बीज की ज़रूरत होती है। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 90 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप पूसा केसर गाजर किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त आमदनी देखने को मिलेगी क्योकि ये बाजार में अपने लाल रंग और स्वाद के लिए बहुत बिकती है एक हेक्टेयर में पूसा केसर गाजर किस्म की खेती करने से करीब 250 क्विंटल तक पैदावार होती है आप इसकी खेती से करीब 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। पूसा केसर गाजर की सबसे बेस्ट वैरायटी है किसानों को इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े सिर्फ 60 दिनों की मेहनत और 5 लाख रूपए का मुनाफा, इस फसल की खेती से दूर होगी अब किसानों की टेंशन, मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

Leave a Comment