करेले की ये किस्म की करें खेती, सिर्फ 50 दिनों में होगी तैयार प्रति एकड़ मिलेगी बंपर पैदावार खेती से कमाएं लाखों रूपए, जाने नाम

On: Tuesday, June 24, 2025 4:01 PM

करेले की ये किस्म खेती के लिए बहुत उपयुक्त होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

करेले की ये किस्म की करें खेती

करेले की खेती के लिए आज हम आपको करेले की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा पैदावार देने वाली होती है करेले की इस किस्म के फल अच्छी शेल्फ लाइफ के साथ आते है जिससे उन्हें लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है इसके फल छोटे और धुरीदार होते है जो 6.5-7.5 सेमी लंबे और 30-40 ग्राम वजनी होते है। आप करेले की इस किस्म की खेती से बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है करेले की VNR-28 किस्म की खेती की ये करेले की एक उच्च गुणवत्ता वाली किस्म है जो बेहतर उपज और गुणवत्ता प्रदान करती है।

यह भी पढ़े इस फसल की खेती से होगी बरसात में दिन दूनी रात चौगुनी कमाई, बाजार में है खूब डिमांड खेती से कमाएं लाखों रूपए, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप करेले की VNR-28 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। करेले की VNR-28 किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली रेतीली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है इसके पौधे इस किस्म के बीज द्वारा लगाए जाते है इसकी खेती के लिए 14-15 डिग्री सेल्सियस से 30-35 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान उपयुक्त होता है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए। और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए बुवाई के बाद करेले की VNR-28 किस्म की फसल करीब 50 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप करेले की VNR-28 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक एकड़ में करेले की VNR-28 किस्म की खेती करने से करीब 35-40 क्विंटल तक की पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है करेले की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़े कमाई के मामले में बासमती भी पीछे है धान की इस किस्म के आगे, किसान जरूर करें बुआई 110 दिनों में होगी छप्परफाड़ कमाई, जाने नाम

Leave a Comment