केले की ये किस्म की करें खेती, 9 महीने में होती है तैयार और 1 एकड़ में कराती है बंपर पैदावार, जाने कौन-सी किस्म है।
केले की ये किस्म की करें खेती
केले की खेती करने वाले किसानों के लिए केले की ये किस्म की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। इस किस्म के केले की खेती में कम लागत में तगड़ा मुनाफा होता है इसकी डिमाडं बाजरा में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है जिससे इसकी बिक्री भी बहुत ज्यादा होती है केला सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमदं होता है इसलिए लोग केले का सेवन करना बहुत पसंद करते है। आप केले की ये किस्म की खेती से बहुत ज्यादा शानदार कमाई कर सकते है। हम बात बात कर रहे है केले की G9 किस्म की खेती की केले की ये वैरायटी किसानों के लिए बहुत लाभ की साबित होती है। तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
कैसे करें खेती
अगर आप केले की इस किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई तकलीफ नहीं होगी। इसकी खेती के लिए अच्छी नमी वाली, उपजाऊ और अच्छे निकास वाली मिट्टी का चुनाव करना चाहिए। मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, और पोटैश होना चाहिए इसके पौधे बीज के माध्यम से लगा सकते है इसके बीज नर्सरी या बीज दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। केले की G9 किस्म की खेती में एक एकड़ ज़मीन में 1 हजार पौधे लगाए जा सकते है। बुवाई के बाद करीब 9 महीने में इसके पेड़ में फल के गुच्छे अधिक मात्रा में लटकने लगते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप केले की G9 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि इसकी खेती में उपज बहुत अधिक होती है और ये बाजार में बहुत ज्यादा डिमांडिंग भी होता है। इसकी खेती एक एकड़ में करने पर करीब 70 से 75 टन तक पैदावार मिल सकती है। केले की G9 किस्म की खेती से एक एकड़ में 3 से 3.5 लाख रूपए तक की कमाई होती है। इस किस्म का केला किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है।