अगस्त में करें पत्तागोभी की ये किस्म की खेती, मंडी में मिलेगी अच्छी कीमत मात्र 80 दिनों में आएंगे लाखों, जानिए खासियत

पत्तागोभी की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी और उच्च उपज देने वाली होती है इसकी डिमांड बाजार में अच्छी होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में समझते है।

अगस्त में करें पत्तागोभी की ये किस्म की खेती

पत्तागोभी की खेती किसानों के लिए मुनाफे का जबरदस्त सौदा होती है इसकी डिमांड बाजार में सालभर बहुत अधिक मात्रा में होती है पत्तागोभी की खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाली रोग प्रतिरोधी और कठोर किस्म का चयन करना चाहिए। पत्तागोभी की ये वैरायटी अधिक पैदावार देने वाली होती है ये किस्म अपनी कठोर, गोल और बड़े आकार के सिर के लिए जानी जाती है। पत्तागोभी की इस किस्म के सिर आकार में गोल और बहुत सख्त होते है जिससे वे परिवहन और भंडारण के लिए उपयुक्त होते है। हम बात कर रहे है पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती की ये पत्तागोभी की एक लोकप्रिय किस्म है।

यह भी पढ़े पौष्टिकता और पैसों का खजाना है ये फल, एकबार कर ली खेती तो कई सालों तक होगी ताबड़तोड़ दिन दूनी रात चौगुनी कमाई, जानिए खासियत

पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती

अगर आप पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे उत्पादन अच्छा होता है। पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। इसकी खेती के लिए पहले खेत को जोतकर अच्छे से तैयार करना चाहिए और बीजों को उपचारित करना चाहिए इसकी खेती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश जैसे उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए बुवाई के बाद पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की फसल करीब 80-85 दिनों में तैयार हो जाती है।

बंपर होगी पैदावार

पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती से बहुत जबरदस्त बंपर से भी अधिक पैदावार देखने को मिलती है एक एकड़ में पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती करने से करीब 14 से 16 टन तक उत्पादन मिलता है एक क्विस्टो पत्तागोभी का सिर 3 से 5 किलोग्राम तक वजन का हो सकता है। आप इसकी खेती से 2 से 2.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़े कड़वी फसल से मीठी और मोटी होगी कमाई, जल्दी से कर लें बुआई 50 दिनों में चमक जाएगी किस्मत, जानिए बुआई करने का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment