1 एकड़ जमीन में कर लें इस पेड़ की खेती, कम खर्चे में होगी मोटी कमाई और पैसों की बरसात, जानिए कौन-सा पेड़ है

1 एकड़ जमीन में कर लें इस पेड़ की खेती, कम खर्चे में होगी मोटी कमाई और पैसों की बरसात, जानिए कौन-सा पेड़ है।

1 एकड़ जमीन में कर लें इस पेड़ की खेती

इस पेड़ की खेती बहुत ही ज्यादा तगड़े मुनाफे की साबित होती है। इस पेड़ की लकड़ियां बहुत ज्यादा लाभकारी होती है क्योकि इसकी लकड़ियों से कई चीजें बनती है जो बाजार में डबल रेट पर बिकती है। इस पेड़ की लकड़ियों से बनी चीजें बहुत ज्यादा मजबूत होती है जो सालों साल तक चलती है इसलिए लोग इसकी लकड़ियों से बनी चीजें खरीदना बहुत पसंद करते है आप इस पेड़ की खेती कर के बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है हम बात कर रहे है चिनार के पेड़ की खेती की चिनार का पेड़ बहुत ही फ़ायदेमदं होता है तो चलिए जानते है चिनार के पेड़ की खेती की कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े 1 बीघा खेत में कर लें इस फसल की खेती, पैदावार समेत मुनाफा होगा जमकर इसकी खेती बना देगी धन्ना सेठ, जाने कौन-सी फसल है

चिनार के पेड़ की खेती कैसे करें

अगर आप चिनार के पेड़ की खेती करना चाहते है तो आपको इस पेड़ की खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको इसकी खेती में कोई तकलीफ नहीं होगी। चिनार के पौधे को पहले नर्सरी में कलम के माध्यम से तैयार किया जाता है उसके बाद खेत की जमीन में इसके पौधे लगाए जाते है। चिनार के पेड़ की खेती के लिए उपजाऊ मिट्टी और अच्छे जल निकास वाली मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है। मिट्टी का PH मान 5.8 से 8.5 के बीच होना चाहिए। इसके पौधों को मेड़ों पर लाइन में 9 से 10 फ़ीट की दूरी पर लगाना चाहिए और इसके पौधे में अच्छी तरह पानी की सिचाई करनी चाहिए चिनार का पेड़ 5 से 6 साल में अच्छा तैयार हो जाता है।

कितना होगा मुनाफा

अगर आप चिनार के पेड़ की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा होगा। क्योकि चिनार के पेड़ की लकड़ियां बाजार में बहुत ज्यादा महंगी बिकती है। चिनार के पेड़ की खेती एक एकड़ जमीन में करने से आपको 6 से 7 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। क्योकि इसकी लकड़ियां 800 से 1 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक बिकती है।

चिनार पेड़ की लकड़ी से क्या बनता है

चिनार के पेड़ की लकड़ियों का इस्तेमाल कई चीजों को बनाने के लिए किया जाता है चिनार के पेड़ की लकड़ियों से प्लाईवुड, माचिस की तीलियां, सजावटी सामान, फर्नीचर, पेंसिल, खिलौने, नक्काशी, टोकरियां , फ़र्नीचर फ़्रेम. जैसी कई अन्य चीजें बनती है जो बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकती है।

यह भी पढ़े थोड़ी सी जमीन में भी हो जाएगी इस सब्जी की खेती, कम लागत में होगा छप्परफाड़ मुनाफा, जानिए कौन-सी सब्जी है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद