इलाहाबादी छोड़िए! अब करें कोलकाता की इस नई वैरायटी के अमरूद की खेती, मार्केट में दोगुना तेजी से बढ़ रही डिमांड, जाने नाम

On: Thursday, December 26, 2024 12:28 PM
इलाहाबादी छोड़िए! अब करें कोलकाता की इस नई वैरायटी के अमरूद की खेती, मार्केट में दोगुना तेजी से बढ़ रही डिमांड, जाने नाम

अमरूद की ये वैरायटी किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित हो रही है इसकी डिमांड बाजार में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है इसकी खेती से किसान बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई कर रहे है। तो चलिए जानते है कौन सी वैरायटी है।

अमरूद की इस वैरायटी की करें खेती

आज हम आपको एक ऐसी अमरूद की वैरायटी की खेती के बारे में बता रहे है जो इलाहाबादी सफेदा को भी पीछे छोड़कर आगे निकल गई है अमरूद की इस वैरायटी की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में हो रही है। आपको बता दें इसकी खेती में बहुत कम खर्च होता है और इसमें कोई नुकसान की भी संभावना भी नहीं रहती है आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है बर्फ़ खाना अमरूद की खेती की बर्फ खाना अमरूद एक खास किस्म का अमरूद है इस अमरूद की खासियत यह है की इसके पेड़ में साल में तीन बार फल आता है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े दिसंबर के अंत से पहले खेत के किनारे लगा दें ये पेड़, कमाई इतनी होगी की FD और SIP का बिगड़ जाएगा खेल, जाने नाम

बर्फ खाना अमरूद की खेती

बर्फ खाना अमरूद की खेती बहुत लाभकारी होती है अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। बर्फ खाना अमरूद की खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली रेतली चिकनी मिट्टी उपयुक्त होती है इसके पौधे बीज के माध्यम से नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है। इसके पौधों को करीब 10 फ़ीट की दूरी पर लगाना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कितनी होगी कमाई

बर्फ खाना अमरूद की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है। बाजार में इसका भाव करीब 50 से 60 रूपए प्रति किलो तक होता है एक एकड़ में बर्फ खाना अमरूद की खेती करने से करीब 2 से 3 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। अमरूद की ये किस्म किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में मोगरे का पौधा फूलों से भर जाएगा, माली ने बताया राज की पौधे में बस डालें एक चम्मच ये खाद, जाने नाम

Leave a Comment