अगस्त में करें इस देसी दाने की खेती, मार्केट में काजू-बादाम से भी ज्यादा डिमांड है इसकी प्रति हेक्टेयर खेती से दे दना दन आएंगे लाखों, जानिए विशेषताएं

On: Friday, August 1, 2025 9:30 AM
अगस्त में करें इस देसी दाने की खेती, मार्केट में काजू-बादाम से भी ज्यादा डिमांड है इसकी प्रति हेक्टेयर खेती से दे दना दन आएंगे लाखों, जानिए विशेषताएं

इस फसल की खेती बहुत जबरदस्त कमाई कराने वाली होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में सालभर बहुत होती है तो आइये जानते है कौन सी फसल है।

अगस्त में करें इस देसी दाने की खेती

मूंगफली की ये किस्म की खेती बहुत ज्यादा उत्पादन देने वाली होती है इसकी खेती में न सिर्फ ज्यादा पैदावार मिलती है बल्कि इसकी मार्केट में डिमांड भी बहुत होती है क्योकि इसके दाने उच्च गुणवत्ता वाले होते है जो खाने में अच्छे होते है इसलिए लोग इसे ज्यादा खरीदना पसंद करते है। इसका उपयोग तेल निकालने, पीनट बटर बनाने और कई चीजों में होता है। मूंगफली की ये किस्म रंग सड़न रोग के प्रतिरोधी होती है हम बात कर रहे है मूंगफली की राज दुर्गा वैरायटी की खेती की इसे RG-425 के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़े ये है दुनिया का सबसे अनोखा फल, इसकी खेती से होगी 50 साल तक ताबड़तोड़ धांसू कमाई पौष्टिकता और कीमत के मामले में लीची भी है फेल

मूंगफली की राज दुर्गा वैरायटी

मूंगफली की राज दुर्गा वैरायटी की खेती किसानों के लिए बहुत लाभदायक होती है इसकी खेती के लिए खरीफ मौसम अच्छा होता है इसकी खेती के लिए अच्छी जल धारण क्षमता वाली, उपजाऊ भुरभुरी दोमट या बलुई दोमट मिट्टी अच्छी होती है। इसकी बुवाई से पहले मिट्टी पलटने वाले हल और कल्टीवेटर से दो जुताई करके खेत को समतल करना चाहिए। और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर लगभग 95-100 किलोग्राम बीज उपयोग करना चाहिए। इसकी खेती में लाइन से लाइन की दूरी 25-30 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 8-10 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। इसकी खेती में दीमक और अन्य कीटों से बचाव के लिए क्विनलफोस 1.5% @ 25 किग्रा/हेक्टेयर का प्रयोग कर सकते है। बुवाई के बाद मूंगफली की राज दुर्गा वैरायटी की फसल करीब 120-130 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

मूंगफली की राज दुर्गा वैरायटी की खेती से बहुत ज्यादा अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है एक हेक्टेयर में मूंगफली की राज दुर्गा वैरायटी की खेती करने से करीब 30-36 क्विंटल का उत्पादन होता है आप इसकी खेती से लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है। आपको बता दें इसमें सूखे के प्रति सहनशीलता भी होती है। मूंगफली की राज दुर्गा वैरायटी की खेती किसानों के लिए खरा सोने की तरह साबित होती है।

यह भी पढ़े किसान अधिक पैदावार के लिए अगस्त में करें सोयाबीन की ये टॉप क्लास वैरायटी की खेती, अनगिनत रोगों के है प्रतिरोधी, जानिए विशेषताएं


Leave a Comment